इस वजह से ट्रोल हो रही हैं एयरलाइन कंपनी, जानें पूरा मामला

सफर चाहे बस का हो, ट्रेन का हो या प्लेन का हो, उसका असली मजा तो विंडो सीट में ही है. ऐसा कहते हुए आपने कई लोगों को सुना होगा. किसी शख्स के लिए विंडो सीट कितनी जरूरी हो सकती है इसका अंदाजा आप एक कस्टमर की नाराजगी से लगा सकते हैं जिसका किस्सा वायरल हो रहा है. दरअसल ट्विटर पर @MartaVerse नाम के यूजर ने एयरलाइन कंपनी से सीट की बुकिंग को लेकर शिकायत की है जिस पर कंपनी ने ऐसा रिएक्शन दिया कि लोग उसके पीछे ही पड़ गए.

क्या है पूरा मामला?

@MartaVerse नाम के एक ट्विटर यूजर ने एयरलाइन कंपनी से कहा कि उसने विंडो सीट के लिए पैसे दिए थे लेकिन उसे फ्लाइट में विंडो सीट नहीं बल्कि दरवाजे के पास की एक सीट दी गई. ये ट्वीट 10 सितंबर को किया गया था. आपको बता दें कि ये नाराज शख्स यूरोपियन एयरलाइन कंपनी में यात्रा कर रहा था

https://twitter.com/MartaVerse/status/1568496744241168384?

क्या आया कंपनी का जवाब?

इसके बाद कंपनी ने उसके ट्वीट पर जो जवाब दिया उसे देखकर वह शख्स आग बबूला हो गया होगा. दरअसल कंपनी ने जो लिखा उसे देख सोशल मीडिया यूजर उसके पीछे पड़ गए. री-ट्वीट के चक्कर में कंपनी भी खूब ट्रोल हुई. दरअसल कंपनी ने प्लेन के दरवाजे में बने एक छेद पर लाल रंग का घेरा बनाते हुए जवाब दिया जिसे देखकर ऐसा लगा की कंपनी दरवाजे के छेद को ही खिड़की बता रही है.

Back to top button