धोखेबाज मर्दों की होती है ये एक खास निशानी, देखते ही कर लें ब्रेकअप
आज के समय में लॉयल पार्टनर मिलना सबसे ज्यादा मुश्किल काम है. आप भले ही होनी तरफ से सौ प्रतिशत वफादार रहे लेकिन सामने से आपको वैसी ही वफ़ा मिल रही है, ये जरुरी नहीं. जो मर्द आपके सामने आपको प्यार जता रहा है, वो पीछे आपको कैसा धोखा दे रहा है, इसकी भी जानकारी आपको नहीं हो सकती. ऐसे में एक महिला, जो पिछले कई सालों से ऐसे ही धोखेबाज मर्दों को पकड़ रही है, उसने लोगों को इनकी निशानी बता दी है.
मेडेलिन स्मिथ नाम की ये महिला बीते तीन सालों में करीब पांच हजार धोखबाज मर्दों को पकड़ चुकी हैं. कई महिलाएं अपने पार्टनर की वफादारी चेक करने के लिए मेडेलिन से संपर्क करती हैं. इसके बाद मेडेलिन ये पता लगाती है कि महिलाओं का पार्टनर वाकई में वफादार है या एक नंबर का धोखेबाज है. मेडेलिन ने अन्य महिलाओं को इन धोखेबाजों की निशानी बताई है. इन्हें देखकर आप पहले ही सतर्क हो जायें कि सामने वाला आपको चीट कर रहा है.
सोशल मीडिया पर रखें नजर
तीस साल की मेडेलिन का कहना है कि आप किसी मर्द की सोशल मीडिया प्रोफ़ाइल देखकर ही बता सकते हैं कि वो धोखेबाज है या नहीं. अगर कोई मर्द अपने अकाउंट पर घूमने-फिरने की कई तस्वीरें पोस्ट करता है लेकिन उसमें अपने पार्टनर को नहीं दिखाता, इसका मतलब है कि वो लोगों से अपने रिलेशनशिप स्टेटस को छिपा रहा है. ये धोखेबाजों की सबसे बड़ी निशानी है.
इन प्रोफेशन वालों से सावधान
अपने तीन साल के अनुभव के आधार पर मेडेलिन ने बताया कि कुछ ऐसे जॉब हैं, जिसमें काम करने वाले मर्द अक्सर धोखेबाज होते हैं. इसमें पुलिस अफसर शामिल हैं. मेडेलिन ने बताया कि तीन साल में उसने सौ से अधिक धोखेबाज पुलिस ऑफिसर को पकड़ा है. इसके बाद फायरफाइटर, मिलिट्री वाले और डॉक्टर्स का नंबर आता है. इन सभी के अलावा जिम ट्रेनर्स भी अक्सर धोखेबाज होते हैं.