ये है बिना छत और बिना दीवार वाला होटल, कीमत सुन खिसक जाएगी पैरों तले जमीन

आज तक आपने एक से एक शानदार होटल देखा होगा लेकिन क्या आपने कभी ऐसा होटल देखा है जिसकी न तो दीवार है और न छत..? मजाक मत समझिए। इस अजीबोगरीब दुनिया में ऐसा ही अजीबोगरीब है ये होटल।
जी हां, न तो इसमें आपको छत नजर आने वाली है और न दीवारें और न ही रिसेप्शन व बाथरूम। बस होटल में मिलेगा तो खुले आसमान के नीचे रखा एक बिस्तर। हां, बिस्तर के अलावा कुछ टेबल और आपकी सेवा के लिए मेजबान मौजूद होंगे।
बता दें, यह होटल स्विट्जरलैंड में स्थित है जिसका नाम है ‘Null Stern’, इसकी खासियत है की होटल का कमरा ऐसी लोकेशन पर है जिसे देखने के बाद आपको यहां रहने का मन होगा। जैसा कि आप फोटो में देख सकते हैं बेहद शानदार बिस्तर हरे-भरे पहाड़ों के बीचो-बीच लगा हुआ है। छत के रूप में आसमान है और दीवारों के रूप में हरियाली।
स्विट्जरलैंड के 2 आर्टिस्ट फ्रैंक और रिकलिन ने इस होटल को बनाया है। धीरे-धीरे यह होटल फेमस हो गया और इसे पर्यटकों के लिए खोल दिया गया। अगर आपका भी मन इस होटल में ठहरने का कर रहा है तो आपको एक रात के लिए 250 स्विस फ्रैंक्स यानी तकरीबन 17,000 रुपए खर्च करने पड़ेंगे।
आपको यह होटल कैसा लगा इसके बारे में कमेंट करके बताएं। क्या आप इस होटल में जाना चाहेंगे..?