इस भारतीय खिलाड़ी ने इंग्लैंड के खिलाफ लगाया विकेटों का छक्का, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
टीम इंडिया के रिस्ट स्पिनर कुलदीप यादव ने गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ पहले वन-डे में वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया। चाइनामैन ने नाटिंघम में खेले गए मैच में करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए अपने 10 ओवर के कोटे में 25 रन देकर 6 विकेट झटके। टीम इंडिया ने यह मैच 8 विकेट के बड़े अंतर से जीता और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। अगली स्लाइड में पढ़िए कि कुलदीप यादव ने क्या विश्व रिकॉर्ड बनाया:
टीम इंडिया के स्पिनर कुलदीप यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वन-डे में 10 ओवर में 25 रन देकर 6 विकेट झटके। वह वन-डे क्रिकेट में 6 विकेट लेने वाले विश्व के पहले बाएं हाथ के रिस्ट स्पिनर हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व चाइनामैन ब्रैड हॉग को पीछे छोड़ते हुए यह रिकॉर्ड बनाया। हॉग ने 2005 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 32 रन देकर 5 विकेट झटके।
यही नहीं, कुलदीप यादव वन-डे क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले सिर्फ बाएं हाथ के रिस्ट स्पिनर नहीं बल्कि वन-डे क्रिकेट के इतिहास में यह किसी भी बाएं हाथ के स्पिनर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। कुलदीप से पहले यह रिकॉर्ड पूर्व भारतीय स्पिनर मुरली कार्तिक के नाम था। बाएं हाथ के स्पिनर मुरली कार्तिक ने 2007 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 27 रन देकर 6 विकेट झटके थे।
इसी के साथ कुलदीप यादव इंग्लैंड के खिलाफ उसी की धरती पर वन-डे में पांच या इससे अधिक विकेट लेने पहले भारतीय बन गए। उन्होंने इस मैच में जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जॉस बटलर जैसे दिग्गज बल्लेबाजों का शिकार किया। कुलदीप ने पहली बार वन-डे की एक पारी में पांच या इससे अधिक विकेट लिए। इससे पहले उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार विकेट लिए थे, जो उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था।
उत्तर प्रदेश के कुलदीप यादव ने जेसन रॉय को 38 रन के निजी स्कोर पर उमेश यादव के हाथों झिलवाकर अपना पहला शिकार किया। इसके बाद अगले ही ओवर में उन्होंने जो रूट को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर बेयरस्टो भी उनके शिकार बन गए। इसके बाद कुलदीप ने अर्धशतक पूरा कर चुके जोस बटलर और बेन स्टोक्स को अपना क्रमशः चौथा व पांचवां शिकार बनाया।अपने 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर डेविड विली का विकेट भी उन्हें मिल गया।
बता दें कि नाटिंघम में पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित इंग्लैंड की पूरी टीम 49.5 ओवर में 268 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में टीम इंडिया ने 59 गेंदें शेष रहते 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। 10 ओवर में 25 रन देकर 6 विकेट लेने वाले कुलदीप यादव को मैन ऑफ द मैच चुना गया।





