इस भारतीय को रातोंरात लॉटरी टिकट ने बनाया दुबई में करोड़पति

दुबई में रहने वाले 25 वर्षीय दानिश कोठारंबन को शायद इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि वह अपने पहले लॉटरी टिकट से ही रातोंरात करोड़पति बन जाएगा. दानिश दुबई में एक इलेक्ट्रिशयन की नौकरी करते हैं. दानिश ने कुछ दिन पहले छुट्टियों में केरला अपने घर आते समय यह लॉटरी टिकट खरीदा था. घर पहुंचने के कुछ दिन बाद ही उन्हें सूचना दी गई उन्होंने एक मिलियन डॉलर की लॉटरी जीती है.

अपनी हदों में देश के प्रतिष्ठानों को करना चाहिए काम: शरीफ

दुबई के खलीज टाइम्स को दिए इंटरव्यू में दानिश ने बताया कि उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि वह कभी एक लॉटरी टिकट की वजह से करोड़पति बन जाएंगे. दानिश के अलावा इस इनामी राशि के लिए जॉर्डन के यॉन को भी चुना गया है. यॉन ने भी इस खबर को अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी खबर बताया है. गौरतलब है कि इसी साल जनवरी में एक अन्य भारतीय ने भी दुबई में 12 मिलियन दिरहाम की बड़ी इनामी राशि जीती थी. 

 

 

Back to top button