पांड्‍या का ये अविश्वसनीय कैच देखकर न्यूजीलैंड टीम के उड़े होश

भारत के हार्दिक पांड्‍या ने बुधवार को नई दिल्ली में पहले टी20 मैच में न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल का अविश्वसनीय कैच लपका। उनके द्वारा लिया गया यह कैच फैंस को वर्षों तक याद रहेगा।न्यूजीलैंड

स्पिनर युजवेंद्र चहल पारी का दूसरा ओवर डाल रहे थे, उनकी गेंद पर गप्टिल ने आगे पैर निकालकर सामने की तरफ लंबा ड्राइव लगाया। ऐसा लग रहा था कि चौका लग जाएगा, लेकिन लांग ऑफ से पांड्‍या ने लंबी दौड़ लगाई। अंत में पांड्‍या को लगा कि वे गेंद तक नहीं पहुंच पाएंगे तो उन्होंने सामने की तरफ शानदार छलांग लगाई और दोनों हाथों से अविश्वसनीय कैच लपका। पांड्‍या नीचे गिरे तो लगा कि गेंद उनके हाथों से ‍निकल नहीं जाए, लेकिन पांड्‍या ने इस बात का ध्यान रखा और दर्शनीय कैच पूरा किया।

इसे भी पढ़े: ये हैं दुनिया के टॉप 10 सबसे खतरनाक बल्लेबाज जिनके आगे थर-थर कांपते हैं गेंदबाज….विडियो

युवा खिलाड़ी का यह जुझारूपन देखकर स्टेडियम तालियों से गूंज उठाया। क्रिकेट फैंस को यह कैच वर्षों तक याद रहेगा। गप्टिल मात्र 4 रन बनाकर आउट हुए और न्यूजीलैंड इस पहले झटके से उबर नहीं पाया।

Back to top button