पवित्र केदारनाथ में घटी हैरान करने वाली ये घटना, देखें लाइव चमत्कार !

आज हम आपको केदारनाथ में घटित चमत्कार के बारे में बताने जा रहे है,शायद ही आपने इसके बारे में आज से पहले कभी सुना होगा नही सुना है तो आज जान लीजिये !
केदारनाथ देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में सबसे उच्च स्थान पर आता है. केदारनाथ मंदिर तीन तरफ से पहाड़ों से घिरा हुआ है. केदारनाथ मंदिर करीब 22,000 फीट उचाई पर स्थित है. केदारनाथ के पास पांच नदियों का संगम भी है.
आपको बता दे कि केदारनाथ उत्तराखंड का सबसे विशाल शिव मंदिर है, जो कटवा पत्थरों के विशाल शिला खण्डों को जोड़कर बनाया गया है. केदारनाथ की यात्रा करने हर वर्ष लाखों श्रद्धालु आते है. इस मंदिर के कपाट 6 महीने तक ही खुलते है. मई से अक्टूबर तक इस मंदिर के कपाट खुले रहते है. इस समय केदारनाथ की यात्रा नही चल रही है क्योंकि इस समय वहां बर्फ होती है.
