क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, आखिर गावस्कर ने करा ही दी टेस्ट में धोनी की एंट्री

क्या एक बार फिर टेस्ट क्रिकेट खेलते नजर आयेंगे माही ? जानिए क्या है पूरा मामला ! जैसा कि आप सभी जानते ही हो कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला गया . सुपरस्पोर्ट पार्क मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन बुधवार को दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 135 रनों से हरा दिया . इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है .

क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, आखिर गावस्कर ने करा ही दी टेस्ट में धोनी की एंट्री

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रहे और महेंद्र सिंह धोनी इस टेस्ट सीरीज का हिस्सा नही है लेकिन फिर भी जहाँ देखो वहां धोनी की चर्चाये हो रही है और सुनील गावस्कर के दिए ब्यान के बाद एक बार फिर से ये बहस छिड़ गयी है कि क्या अपने सन्यास को तोडकर धोनी एक बार फिर टेस्ट क्रिकेट खेलते नजर आयेंगे .

IND VS SA : तीसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, ये होंगे 11 खिलाडी

आपको बता दें कि क्रिकेट के महान दिग्गज सुनील गावस्कर मानते ही कि धोनी को अभी क्रिकेट से सन्यास नही लेना चाहिए था . उनके मुताबिक टीम इंडिया को अभी भी धोनी की जरूरत है . गावस्कर ने यह बात सेंचुरियन टेस्ट में कमेन्ट्री के दौरान कही . दरअसल इस मैच में रिद्धिमान साहा के चोटिल होने के कारण पार्थिव पटेल को मौका दिया गया लेकिन उन्होंने कई अहम मौको पर बड़ी गलतियाँ कर दी .

गावस्कर ये कहते हुए नजर आये कि आज भी धोनी साहा और पार्थिव से ज्यादा फिट है और टेस्ट क्रिकेट खेलने योग्य है . यह तो हम सभी जानते ही हैं कि भले ही विराट कोहली टीम के कप्तान घोषित कर दिए गये हो लेकिन मैदान पर धोनी जिस तरह टीम का हौंसला अफजाई करते है और फील्ड सजाते देखे जाते है उससे साफ़ है कि आज भी मैदान पर केवल धोनी ही कप्तान है और कोहली भी अक्सर उनकी सलाह लेते नजर आते है .

Back to top button