VIDEO: सुष्मिता सेन की बेटी से इंस्टाग्राम पर पूछा ऐसा सवाल, जवाब सुनकर कहेंगे OMG!

इन दिनों सोशल मीडिया पर पूर्व मिस यूनिवर्स की छोटी बेटी अलीसा का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। बेहद ही मजेदार और क्यूट वीडियो में अलीसा से जब अंग्रेजी के एक शब्द की स्पेलिंग पूछी गई तो उन्होंने उसका गलत जवाब दिया है।

अलीसा की गलती पर बहन रेने को हंसता देख सुष्मिता रेने से स्पेलिंग पूछती हैं। रेने सही स्पेलिंग बताती हैं। इस वीडियो को देख हर कोई सुष्मिता की पेरेंटिंग की तारीफ कर रहा है, वहीं कुछ लोग अलीसा की क्यूटनेस की तारीफ कर रहे हैं।
https://www.instagram.com/p/BgRc3TxHP2F/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_ufi_test
कई लोगों ने अलिशा का साथ देते हुए लिखा है कि ऐसा होता है कि कई बार कई शब्दों की स्पेलिंग नहीं आती। लोग सुष्मिता सेन की आवाज की भी तारीफ कर रहे हैं, क्योंकि इस वीडियो में सुष्मिता सेन फ्रेम में कहीं नजर नहीं आ रही है, क्योंकि वह वीडियो शूट कर रही हैं।