दिल्ली कटरा एक्सप्रेस वे के साथ-साथ अब लोगों को मिलेगी यह सुविधा
जम्मू-कश्मीर में अब जल्द ही बहुत से जिलों में गैस पाइपलाइन परियोजना भी पहुंच जाएगी। गुरदासपुर से जम्मू कश्मीर तक पाइप लाइन लगाने का काम जोरों पर चल रहा है। लगाई जा रही यह पाइपलाइन दिल्ली कटरा एक्सप्रेस वे के साथ-साथ बिछाई जा रही है। 175 किलोमीटर लंबी पाइप बिछाकर इस परियोजना को लगभग 2026 तक खत्म होने की संभावना है। इसके बाद लोगों को इससे गैस की सुविधा मिलेगी।
वहीं पहले फेज में सांबा, कठुआ, जम्मू, रियासी और उधमपुर के लोगों को गैस पाइपलाइन के जरिए गैस मिलेगी। इसके लिए कठुआ और हीरानगर में प्वाइंट बनाएं जाएंगे। यह सुविधा लोगों के लिए मील का पत्थर साबित होगी। वहीं डिप्टी कमिश्नर सांबा राजेश शर्मा ने कहा कि यह एक बहुत बड़ी सौगात है जो लोगों को मिलने जा रही है।