बॉलीवुड से अचानक गायब हो गया यह खूंखार खलनायक, आज यहां बिता रहा ऐसी जिंदगी

साल 2000 में आई आमिर खान की फिल्म मेला में विलेन का किरदार अभी भी लोगों के दिमाग में बैठा हुआ है। फिल्म में गुजर नाम के इस विलेन ने पूरे गांव में दहशत फैला रखी थी। 18 साल बाद यह विलेन अब कैसा दिखता है कोई नहीं जानता। गौरतलब है कि फिल्म में आमिर के भाई फैजल ने भी मुख्य भूमिका निभाई थी।
फिल्म में विलेन का यह रोल करने वाला एक्टर का किरदार आमिर पर भारी पड़ा। रातों-रात अपनी खलनायकी से फेमस होने वाले इस एक्टर का नाम टीनू वर्मा है। टीनू ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1993 में आई सुपरहिट फिल्म आंखें से की थी।
लेकिन टीनू को पहचान फिल्म मेला में जबरदस्त रोल प्ले करने के चलते मिली थी। फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा था। बता दें कि यह फिल्म 21 वीं सदी के मौके पर रिलीज हुई थी।
बात करें टीनू के करियर की तो उन्होंने फिल्म राजा हिंदुस्तानी, शोला और शबनम, गदर, बाज और गुलामी जैसी फिल्मों में भी अपनी खलनायकी डर पैदा किया था। लेकिन टीनू को बॉलीवुड में काम मिलना बंद हो गया और उन्होंने परिवार के साथ समय बिताने का फैसला लिया।
टीनू एक एक्टर होने के साथ-साथ एक्टर स्टंटमैन भी हैं। उनको बेस्ट एक्शन के लिए फिल्मफेयर अवार्ड भी मिल चुका है। यहां तक कि उन्होंने कई सीरियल्स में भी काम किया है।
इतनी ही नहीं उन्होंने अपने फिल्मी करियर में निर्देशिकी में भी हाथ आजमाया। टीनू ने फिल्म मां तुझे सलाम (2002), बाज (2003), राजा ठाकुर (2006) , दिस वीकेंड (2012) और गुलामी (2015) जैसी फिल्मों को डायरेक्ट भी किया है।