इस दीवाली तक मार्केट में आ जाएगी ये 9 नई कमाल की कारें, देखें लिस्ट

आप नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तब हम आपसे कहेंगे 1-2 महीने का इंतजार कर लें। क्योंकि इस फेस्टिवल सीजन में कई नई कार लॉन्च होने वाली हैं। इनमें से ज्यादातर दीवाली के आसपास लॉन्च होंगी। कुल मिलाकर आपके सामने जल्द ही 9 नए ऑप्शन आने वाले हैं। इनमें मारुति, टोयोटा, महिंद्रा, टाटा, एमजी, किआ के मॉडल शामिल होंगे। तो चलिए जल्दी से इन कारों के बारे में जान लेते हैं।

1. हुंडई वेन्यू N-लाइन
हुंडई अपनी कॉम्पैक्ट SUV वेन्यू का N-लाइन वैरिएंट 6 सितंबर को लॉन्च करेगी। लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी ने इस कार को जो टीजर जारी किया है उसमें गाड़ी का लुक काफी बेहतरीन दिख रहा है। इस दो वैरिएंट N6 और N8 में लॉन्च किया जाएगा। इसमें स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले कई कॉस्मेटिक अपडेट किए गए हैं। इसके बंपर और फंट्र पर फ्रंट फेंडर, टेलगेट और लाइअप से अलग दिखने के लिए इसमें एन लाइन बैजिंग का इस्तेमाल किया है। कार के रियर प्रोफाइल को एक डुअल-टिप एग्जॉस्ट द्वारा हेडलाइन किया जाएगा। इसके रूफ रेल्स और ब्रेक कैलिपर पर लाल इंसर्ट से SUV को स्पोर्टी लुक मिलता है। इसमें मिक्स ऑल व्हील का इस्तेमाल किया गया है

2. महिंद्रा XUV400 EV
महिंद्रा अपनी मोस्ट अवेटेड इलेक्ट्रिक XUV400 SUV 8 सितंबर को लॉन्च करेगी। कंपनी लॉन्चिंग के साथ इसकी सेल्स भी शुरू कर देगी। खास बात है कि ये सब-फोर मीटर कैटेगरी से ज्यादा लंबी कार है। इसकी लंबाई 4.2 मीटर है। ये महिंद्रा की ही सब-कॉम्पैक्ट SUV XUV300 का इलेक्ट्रिक वर्जन है। भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला टाटा नेक्सन ईवी मैक्स (Nexon EV Max) से होगा। महिंद्रा ने XUV400 इलेक्ट्रिक SUV को सबसे पहले ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया था। हालांकि, ये कॉन्सेप्ट डिजाइन था। माना जा रहा है कि फाइनल डिजाइन में कॉन्सेप्ट मॉडल की तुलना में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं। कॉन्सेप्ट मॉडल के ज्यादातर डिजाइन एलिमेंट्स को बरकरार रखा जाएगा। XUV400 में क्लोज्ड-ऑफ फ्रंट ग्रिल, इंटीग्रेटेड DRLs के साथ नए डिजाइन किए गए हेडलैम्प्स, रिवाइज्ड टेलगेट और नए टेललैंप क्लस्टर्स हैं।

3. टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर
टोयोटा ने अपनी अर्बन क्रूजर हाईराइडर मिड-साइड SUV से बीते महीने ही पर्दा उठा दिया गया था। इस SUV को दो इंजन 1.5-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड और 1.5-लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिट में लॉन्च किया गया है। इन दोनों इंजन के साथ इसे मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में लॉन्च किया गया है। कुल मिलाकर इसके 15 वैरिएंट आएंगे। जिसमें से कंपनी ने 11 वैरिएंट की कीमतों का खुलासा कर दिया है। बचे हुए 4 वैरिएंट की कीमत का अनाउंस सितंबर में कि जाएगा। टोयोटा की अर्बन क्रूजर हाईराइडर में सेगमेंट का पहला माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह माइल्ड-हाइब्रिड वैरिएंट में ऑल-व्हील-ड्राइव वाला सेगमेंट का पहला मॉडल भी है। इस मिड-साइज SUV में आपको फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, HUD और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।

Back to top button