अभी-अभी: SBI में जमा हुए म्यूचुअल फंड को लेकर हुआ ऐसा खुलासा, कि मच गया हड़कंप

एसबीआई में जमा हो रहे म्यूचुअल फंड को लेकर ऐसा खुलासा हुआ कि अधिकारियों में हड़कंप मच गया।
भारतीय स्टेट बैंक बरेली रोड शाखा की ओर से मुंबई कार्यालय को भेजे गए 15 म्यूचुअल फंड फर्जी पाए गए हैं। मुंबई स्थित मुख्य कार्यालय से निर्देश जारी होने के बाद स्थानीय प्रबंधक ने कोतवाली में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
एसबीआई प्रबंधक द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार 22 अप्रैल से 29 अप्रैल 2008 तक 15 म्यूचुअल फंड (एमएफ) बैंक को मिले थे। इन म्यूचुअल फंड का भारतीय स्टेट बैंक ने एक्सिस बैंक को भुगतान कर दिया। स्टेट बैंक ने म्यूचुअल फंड की जांच कराने के लिए मुंबई स्थित मुख्य कार्यालय को भेज दिया।