अभी-अभी: SBI में जमा हुए म्यूचुअल फंड को लेकर हुआ ऐसा खुलासा, कि मच गया हड़कंप

एसबीआई में जमा हो रहे म्यूचुअल फंड को लेकर ऐसा खुलासा हुआ कि अधिकारियों में हड़कंप मच गया।

भारतीय स्टेट बैंक बरेली रोड शाखा की ओर से मुंबई कार्यालय को भेजे गए 15 म्यूचुअल फंड फर्जी पाए गए हैं। मुंबई स्थित मुख्य  कार्यालय से निर्देश जारी होने के बाद स्थानीय प्रबंधक ने कोतवाली में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

अभी-अभी: SBI में जमा हुए म्यूचुअल फंड को लेकर हुआ ऐसा खुलासा, कि मच गया हड़कंपअभी-अभी: SBI में जमा हुए म्यूचुअल फंड को लेकर हुआ ऐसा खुलासा, कि मच गया हड़कंपएसबीआई प्रबंधक द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार 22 अप्रैल से 29 अप्रैल 2008 तक 15 म्यूचुअल फंड (एमएफ) बैंक को मिले थे। इन म्यूचुअल फंड का भारतीय स्टेट बैंक ने एक्सिस बैंक को भुगतान कर दिया। स्टेट बैंक ने म्यूचुअल फंड की जांच कराने के लिए मुंबई स्थित मुख्य कार्यालय को भेज दिया।

यहां जांच करने के बाद सभी 15 म्यूचुअल फंड फर्जी पाए गए। इनमें दीपक कुमार के पिता 22 अप्रैल को नाम रोशन सिंह दर्ज किया गया है। इसके बाद 24 अप्रैल 2008 को दीपक के पिता का नाम जितेश जैन हो गया। 29 अप्रैल को दीपक कुमार के पिता का नाम श्याम सुंदरलाल पाया गया।

 

पता चला है कि पिता का नाम भिन्न-भिन्न होने पर बैंक अधिकारियों का  शक गहरा गया। इस मामले में लाभांश हासिल करने वाले तीन लोगों के खिलाफ उच्चाधिकारियों ने मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए। स्थानीय शाखा प्रबंधक की तहरीर पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस इस मामले की जांच करने के लिए सबूत इकट्ठा कर रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button