सुप्रीम कोर्ट से अब्बास अंसारी को मिली बड़ी राहत, यूपी सरकार को नोटिस जारी करते हुए दिया ये निर्देश 

सुप्रीम कोर्ट ने आर्म्स एक्ट मामले में मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को अंतरिम राहत दी। शीर्ष अदालत ने अब्बास की याचिका पर यूपी सरकार को नोटिस जारी करते हुए निर्देश दिया है कि वह अगले आदेश तक उनके खिलाफ कोई कठोर कदम न उठाए।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने मुंबई में 26/11 आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों को ताज होटल के स्मारक संग्रहालय में श्रद्धांजलि दी। इस दौरान संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने कहा कि आतंकवाद पूर्ण बुराई है। कोई कारण, बहाना, कारण, शिकायतें आतंकवाद को सही नहीं ठहरा सकतीं। आज की दुनिया में इसका कोई स्थान नहीं है। मुझे यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है, जहां इतिहास में सबसे बर्बर आतंकवादी कृत्यों में से एक हुआ। यहां 166 लोगों ने अपनी जान गंवाई।

भारत में कोरोना वायरस के मामलों में इजाफा हुआ है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 1,946 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, सक्रिय मामले घटकर 25,968 हो गए हैं। इससे पहले मंगलवार को कोरोना के 1542 मामले सामने आए हैं।

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा  कर्नाटक के बाद इस समय आंध्र प्रदेश में है। राहुल गांधी ने 42वें दिन कुरनूल के चागी गांव से पदयात्रा की शुरुआत की। इस दौरान काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।  इसके अलावा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गुजरात के गांधीनगर  में डिफेंस एक्सपो 2022 का उद्घाटन करेंगे। इसे रक्षा मंत्रालय की तरफ से आयोजित किया जा रहा है

Back to top button