भारत आए स्विटजरलैंड के इस कपल का लड़कों ने डंडों से पीट पीटकर किया ये बुरा हाल

भारत को एक बार फिर शर्मिंदिगी का सामना करना पड़ा जब स्विस से भारत घूमने आए दो कपल को भारतीय युवकों ने डंडों से पीटना शुरू कर दिया। स्विस से भारत आए इस कपल ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि भारत में उन्हें इस तरह की परिस्थिति का सामना करना पड़ेगा।स्विटजरलैंड

बता दें कि 30 सितंबर को स्विटरलैंड के लुजाने के रहने वाले क्यून्टीन जेर्मी क्लॉर्क अपनी गर्लफ्रेंड मेरी द्रोज के साथ भारत घूमने आए थे, लेकिन यहां उनका वो हाल हो गया जिससे वे अभी दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती हैं। 

Time of india की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को वे फतेहपुर सिकरी रेलवे स्टेशन के नजदीक घूम रहे थे। इसी बीच लड़कों के समूह ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। द्रोज ने बताया कि पहले तो उन लड़कों ने देखकर कमेंट किया जो हमारे समझ में नहीं आया,लेकिन बाद में उन्होंने जबरन हमें रोक दिया ताकि वे मेरी के सेल्फी ले सकें। हमारे मना करने के बाद वह हमसे जबरन करने लगे और मेरी के करीब जाने की कोशिश करने लगे। 

इसे भी पढ़े: अभी-अभी: बाबा राम रहीम और उनकी खास राजदार हनीप्रीत पर लगा नया ये आरोप- साहूकार बनकर दोनों लोगो को…

पूरे रास्ते वे फोटो लेते रहे और मेरी के करीब जाने का प्रयास करते रहे। जितना हम समझ सके, उसके मुताबिक वे हमारा नाम और हमारे देश के बारे में जानना चाहते थे। वे हमें प्राताडि़त कर रहे थे। वे हमें अपने साथ कुछ जगहों पर ले जाना चाहते थे जिसे हमने मना कर दिया। लेकिन थोड़ी ही देर बाद लड़कों ने पत्थरों और डंडों से मुझ पर हमला कर दिया। जब मेरी ने मुझे बचाना चाहा तो उसे भी पीट दिया। 

खून से लथपथ विदेशी पर्यटक सड़क पर पड़े हुए थे और राहगीर विडियो बनाते रहे। इस बीच विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने विदेशियों की पिटाई पर सख्त नाराजगी जताई है और उन्होंने राज्य सरकार से जवाब मांगा है। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय के अधिकारी हॉस्पिटल जाकर स्विस नागरिकों से मिलेंगे। डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें अब क्लार्क को एक कान से कम सुनाई देगा। इस हमले में उनकी गर्लफ्रेंड को भी चोटें आई हैं। क्लॉर्क ने बताया कि हमले के बाद वे खून से लथपथ होकर सड़क पर पड़े हुए थे और आसपास से गुजरने वाले लोग इलाज कराने की बजाय मोबाइल से विडियो बना रहे थे। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button