‘ऐसा सिर्फ बेंगलुरु में हो सकता है!’ ड्राइवर ने निकाल दी ऑटो रिक्शा की सीट
बेंगलुरु को देश का आईटी हब कहा जाता है. आपको यहां हर चौराहे पर एक आईटी कंपनी मिल जाएगी. अधिकतर लोग आईटी इंडस्ट्री में काम करते मिल जाएंगे. उनकी वजह से यहां का जो निम्न वर्ग या मध्यम वर्ग वो भी इतना जुगाड़ू हो चुका है कि छोटी-मोटी समस्याओं का हल चुटकियों में निकाल लेता है. सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियोज और फोटोज वायरल होते रहते हैं, जिसमें बेंगलुरु के लोगों का जुगाड़ दिखाया जाता है. हाल ही में एक ऑटो रिक्शा (Bengaluru Man install office chair in auto rickshaw) चालक की फोटो वायरल होने लगी, जिसमें दिखाया गया है कि उसने किस तरह अपनी कुर्सी को बेहतर बना लिया.
ट्विटर यूजर शिवानी (@shivaniiiiiii_) ने हाल ही में एक फोटो ट्वीट की है, जिसमें वो बेंगलुरु के एक ऑटो रिक्शा में बैठी हैं. पर फोटो उनकी नहीं है, बल्कि ऑटो रिक्शा (Bengaluru auto rickshaw with office chair) वाले के जुगाड़ को दिखा रही है. इस फोटो में आप देख सकते हैं कि जिस ऑटो रिक्शा में शिवानी बैठी हैं, उसकी सीट को ड्राइवर ने निकाल दिया है और उसकी जगह पर ऑफिस में इस्तेमाल होने वाली कुर्सी को लगा लिया है.
ऑटो रिक्शा में लगाई ऑफिस चेयर
ऑफिस की कुर्सियां काफी आरामदायक होती हैं, उसपर लंबे वक्त तक बैठे रहने से पीठ में दर्द नहीं होता है. जाहिर है कि ऑटो चालक को लंबे वक्त तक अपनी गाड़ी में बैठकर उसे ड्राइव करना पड़ता होगा. ऐसे में उसने अपने आराम के लिए जो तरीका निकाला, वो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. शिवानी ने फोटो पोस्ट करते हुए लिखा- “ऑटो ड्राइवर की सीट में ऑफिस चेयर फिक्स है जिससे उससे ज्यादा कंफर्ट मिल सके. मुझे बेंगलुरु से प्यार है!”
फोटो हो रही वायरल
इस फोटो को 1 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. इस फोटो को देखकर एक यूजर ने कहा कि वो बेंगलुरु जाने वाला है और उसे भी उम्मीद है कि वो ऐसा कुछ अनुभव कर सके. एक ने कहा कि शख्स वर्क फ्रॉम ऑटो रिक्शा कर रहा है.