बॉलीवुड की इस हिरोइन के साथ हुआ है सबसे ज्यादा रेप, हकीकत जानकार उड़ जायेंगे होश…

आपने भी बॉलीवुड की बहुत सारी फ़िल्में देखी होंगी. अक्सर आपने पुरानी फिल्मों में एक बात देखी होगी विलेन हीरो की बहन का रेप करेगा फिर हीरो उसका बदला लेता था. फिर इसके बाद पूरी फिल्म इसी कहानी पर खिंच जाया करती थी. आज हम आपको उस अभिनेत्री के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके साथ फिल्मों में सबसे ज्यादा रेप हुआ है. अभिनेत्री का नाम जानकर आप भी हैरान रह जायेंगे.

बॉलीवुड की इस हिरोइन के साथ हुआ है सबसे ज्यादा रेप, हकीकत जानकार उड़ जायेंगे होश...

बता दें बॉलीवुड फिल्मों में रेप सीन आज से नहीं, बल्कि 60 के दशक से फिल्माए जा रहे हैं. आज के मुकाबले पहले की फिल्मों में ज्यादा रेप सीन शूट किये जाते थे. आपने देखा होगा कि पुरानी फिल्मों की पूरी कहानी एक रेप पर आधारित होती थी.विलेन हीरो की बहन या पत्नी का रेप कर देता था और उसी रेप सीन पर पूरी फिल्म खिंच जाया करती थी। आपने पुरानी फिल्मों में कई बार रेप सीन देखें होंगे लेकिन क्या आप जानते हैं उस बॉलीवुड की एक अभिनेत्री को जिसने पर्दे पर सबसे ज्यादा रेप सीन शूट किये हैं. आइये बताते हैं आपको उस अभिनेत्री के बारे में..

जिस अभिनेत्री के बारे में हम बात कर रहे हैं वह 70 के दशक की हैं.  बॉलीवुड अभिनेत्री जिनको फिल्मों में उनके सपोर्टिंग रोल के लिए जाना जाता था. यहां तक कि वो उस दौर में ‘बॉलीवुड की बहन’ के नाम से प्रसिद्ध भी हो गई थीं क्योंकि उन्होंने सबसे ज्यादा बहन के रोल निभाए हैं .  हम जिस अभिनेत्री की बात कर रहे हैं वो बॉलीवुड की शानदार एक्टिंग करने वाली एक्ट्रेस नाजिमा हैं. जिन्होंने इंडस्ट्री में अपनी काफी पहचान बनाईं है.

सोनू सूद की पत्नी खूबसूरती की हैं मिसाल, बड़ी-बड़ी हिरोइन भी रह जाएंगे पीछे…

नाजिमा ने फिल्मों में सबसे ज्यादा रेप सीन देकर अपना ही एक रिकॉर्ड बनाया था. नाजिमा खूबसूरत ही नहीं बल्कि एक बेहरतरीन एक्ट्रेस भी थी.  नाजिमा को 1972 में फिल्म ‘बेईमान’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस कैटेगरी में फिल्मफेयर के लिए नॉमिनेट किया गया था. नाजिमा कभी फिल्मों में हीरो की बहन के रोल में दिखी तो कभी हिरोइन की सहेली के रोल में दिखी.

आपको बता दें कि नाजिमा के मासूम चेहरे की वजह से उन्हें फिल्मों में बहन का रोल मिलता था. नाजिमा ने बतौर लीड एक्ट्रेस सिर्फ 1975 में रिलीज हुई ‘दयार-ए-मदीना’ फिल्म में काम किया था. नाजिमा ने बहुत ही कम उम्र में काफी नाम कमाया था. 27 साल की उम्र में कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी के चलते उनकी मौत सन 1975 में हो गयी थी. अपने छोटे से करियर में नाजिमा ने लगभग 30 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया था.

Back to top button