जापान ने उठाया ये बड़ा कदम, उत्तर कोरिया की कोई भी हरकत पड़ सकती है भारी

जापान अपने उत्तरी द्वीप होक्काइदो में एक अतिरिक्त मिसाइल रक्षा प्रणाली तैनात करेगा. जापान ने यह कदम तब उठाया है जब कुछ दिन पहले उत्तर कोरिया ने एक मिसाइल दागी थी जो इसी द्वीप के ऊपर से होकर गुजरी थी.  रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता केनसाकू मिजुसेकी ने बताया, ‘हम होक्काइदो के दक्षिणी छोर पर देश की ग्राउंड सेल्फ-डिफेंस फोर्स के अड्डे पर दोपहर को पीएसी-3 प्रणाली तैनात कर रहे हैं.’ स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, जापान ने होक्काइदो के एक अन्य हिस्से में पहले ही पैट्रियट एडवांस्ड कैपेबिलिटी-3 मिसाइल रक्षा प्रणाली तैनात कर रखी है.This big step taken by Japan

मिजुसेकी ने रक्षा सूचना की संवदेनशीलता का हवाला देते हुए यह पुष्टि करने से इनकार कर दिया कि जापान की पीएसी-3 प्रणाली को कहां तैनात किया गया. उत्तर कोरिया ने एक महीने से भी कम समय में अपना छठा परमाणु परीक्षण किया और दो मिसाइलें भी दागीं जो जापान के ऊपर से हो कर गुजरीं. उसकी इस कार्रवाई के बाद कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव बढ़ गया जिसके कारण जापान ने यह कदम उठाया है.

इसे भी पढ़े: रोहिंग्या मुस्लिमों के समर्थन में उतरा सबसे खतरनाक आतंकी मसूद अजहर, म्यांमार को दी धमकी

उत्तर कोरिया ने जापान को समुद्र में ‘डुबोने’ की धमकी दी है. उसने शनिवार को कहा कि वह पूर्ण परमाणु शस्त्रागार विकसित कर कट्टर दुश्मन अमेरिका के साथ सैन्य ‘संतुलन’ बनाना चाहता है.  इस पर जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने कहा कि वह उत्तर कोरिया की ‘खतरनाक उकसावे की कार्रवाई को कभी बर्दाशत नहीं करेंगे.’ उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से उत्तर कोरिया पर दबाव बढ़ाने का अनुरोध किया. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद उत्तर कोरियाई सरकार पर प्रतिबंध लगाने पर ध्यान केंद्रित करने के साथ ही सामूहिक विनाश के हथियारों के प्रसार पर बृहस्पतिवार को नई मंत्री स्तरीय बैठक बुलाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button