रिसर्च में हुआ ये बड़ा खुलासा: पहली नजर में नहीं होता है प्यार

क्या सचमुच प्यार पहली नजर में होता है..? अब तो इस बात पर शक होने लगा है क्योंकि साइंटिस्ट ऐसा नहीं मानते भैया… इनकी रिसर्च तो कुछ और ही कहती है, जिसे सुनकर शायद आप भी चौंक जाएंगे।

रिसर्च में हुआ ये बड़ा खुलासा: पहली नजर में नहीं होता है प्यारसाइंस के मुताबिक प्यार पहली नजर में नहीं बल्कि चौथी नजर में होता है। ”पहली नजर में कैसा जादू कर दिया तेरा बन बैठा है मेरा जिया” ये मशहूर गाना तो सुना ही होगा आपने.. अगर साइंस की ये बात पक्की है तो सोचिए गाने के क्या बोल होंगे..? सोच कर हंसीए मत, आगे पढ़िए।

रिसर्च में ये बात भी सामने आई है कि पहली मुलाकात में कोई किसी को दिल नहीं दे सकता, हो सकता है कि लोग एक-दूसरे के प्रति आकर्षित हो जाएं लेकिन प्यार तब तक नहीं होगा, जब तक वो कई बार नहीं मिल लेंगे।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये रिसर्च न्यूयॉर्क के हेमिल्टन कॉलेज के साइंटिस्ट रवि थिरुचसेलवम ने अपनी टीम के साथ मिलकर की है। रिसर्च में उन्होंने कई जवान महिलाओं और पुरुषों को शामिल किया है। इसके बाद उन्होंने दोनों को एक-दूसरे की तस्वीरें दिखाई और इस पर उनकी प्रतिक्रिया को नोट किया।

उन्होंने लोगों के दिमाग को वायर के जरिए मॉनिटर से कनेक्ट किया और उनके भावों को जाना। इनमें ज्यादातर ने चौथी स्टेज में यानी चौथी बार में फोटो देखने के बाद ज्यादा खुशी हुई। इससे साफ हो गया कि प्यार पहली नजर में नहीं होता। एक ही फोटो को चौथी बार देखने पर ज्यादातर महिला और पुरुषों में आकर्षण के भाव पढ़े गए। इसलिए पहली नजर में प्यार की बात बिल्कुल गलत है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button