सलमान-अक्षय के साथ फिल्म कर चुकी इस एक्ट्रेस को नहीं मिल रहा काम

बॉलीवुड में एक्ट्रेस का करियर छोटा माना जाता है। कुछ ही हीरोइन ऐसी होती हैं जो फिल्म जगत में लंबा सफर तय कर लेती हैं। हालांकि कुछ हीरोइन ऐसी भी हैं जो लगातार फ्लॉप फिल्मों से परेशान होकर घर बैठ जाती हैं। लेकिन बॉलीवुड में एक एक्ट्रेस ऐसी भी हैं जो हिट फिल्म देने के बाद और कई विज्ञापनों में काम करने के बाद भी काम के लिए दर-दर भटक रही हैं। आइए जानते हैं ऐसी ही एक एक्ट्रेस के बारे में…
कन्नड़, तेलुगू और पंजाबी फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस आरती छाबड़िया बॉलीवुड में कुछ कमाल नहीं कर सकीं। उन्होंने महज तीन साल की उम्र में ही काम करना शुरू कर दिया था। बता दें कि आरती अब तक 300 से ज्यादा टीवी विज्ञापनों में काम कर चुकी हैं।

इतना ही नहीं आरती में गाने ‘नशा ही नशा है, हैरी आनंद की ‘चाहत’ और सिंगर अदनान सामी की प्राइवेट एलबम में भी अपने हुस्न का जलवा बिखेरा है।
आरती ने 2002 में आई फिल्म तुमसे अच्छा कौन हैं से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह माधुरी के साथ फिल्म लज्जा, अक्षय के साथ अवारा पागल दिवाना, गोविंदा के साथ राजा भैया, सलमान के साथ पार्टनर, हे बेबी, मिलेंगे-मिलेंगे में नजर आई थीं। लेकिन आरती को सफलता नहीं मिली।
बता दें कि आखिरी बार आरती 2013 में आई फिल्म दस तोला में दिखी थीं। इससे पहले 2012 में आरती रियल्टी शो खतरों के खिलाड़ी में भी देखी गई थीं।
बता दें कि आरती ने 2017 में एक शार्ट फिल्म “मुंबई वाराणसी एक्सप्रेस” में भी काम किया था। ये फिल्म यूट्यूब चैनल रॉयल स्टेग पर अपलोड की गयी थी। लोगों को ये फिल्म बहुत ही ज्यादा पसंद आई।