शादीशुदा हीरो पर डोरे डाल रही थी ये एक्ट्रेस, पत्नी ने सबके सामने मारा जोरदार चांटा

जी टीवी के लोकप्रिय शो ‘जिंदगी की महक’ की लीड जोड़ी करण वोहरा और समीक्षा जायसवाल की ऑनस्क्रीन केमेस्ट्री जबरदस्त है। ऑफ-स्क्रीन भी दोनों की दोस्ती काफी गहरी है। वे दोनों अक्सर सेट पर फुर्सत के पल साथ बिताते देखे जाते हैं। इसकी वजह से दोनों के अफेयर की अफवाह भी उड़ चुकी हैं। हालांकि इन सब पर जब समीक्षा ने अपनी राय रखी, तो बखेड़ा खड़ा हो गया।
 

‘बॉलीवुड लाइफ’ के अनुसार, शो में ‘महक’ का किरदार निभा रहीं समीक्षा ने हाल ही में अपने दोस्तों के सामने खुलासा किया था कि वह करण को पसंद करती हैं। हालांकि, उन्होंने ये भी साफ किया था करण सिर्फ उनके क्रश हैं और कुछ नहीं। खबर उड़ते हुए जब करण की पत्नी के कानों में पहुंची तो वह सीधे सेट पर आ धमकीं।
 

एक्ट्रेस समीक्षा जायसवाल के साथ शो के लीड एक्टर करण वोहरा की पत्नी ने बदतमीजी की है। एक्टर की पत्नी बेला ने सेट पर सबके सामने समीक्षा को थप्पड़ मारा और उनके पति से दूर रहने की चेतावनी भी दी है।
 

हालांकि, एक्टर ने इन खबरों को खारिज कर दिया है और कहा है कि कोई जानबूझकर उनकी इमेज खराब करने के लिए झूठी खबर फैला रहा है। करण ने असल जिंदगी में लव मैरेज की है। उनकी पत्नी एक एयरलाइंस कंपनी में ग्रूमिंग हेड और ट्रेनर हैं। करण के भाई कुनाल वोहरा भी टीवी एक्टर हैं जो शो ‘ब्रह्मराक्षस’ में नजर आते हैं।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button