100 करोड़ी फिल्म देने के बाद ‘सोनू की टीटू की स्वीटी’ के इस एक्टर ने बढ़ाई अपनी फीस

‘प्यार का पंचनामा’ और ‘सोनू की टीटू की स्वीटी’ में जबरदस्त एक्टिंग कर हिट होने वाले कार्तिक आर्यन को कई फिल्मों के ऑफर्स मिल रहे हैं। कार्तिक स्टार्स के लिए खतरा बन गए हैं। खबरों की मानें तो डायरेक्टर संजय लीला भंसाली और दिनेश विजन ने उन्हें फिल्म ऑफर की है।
100 करोड़ी फिल्म देने के बाद कार्तिक की डिमांड बढ़ गई है । TOI की खबर के मुताबिक, कार्तिक की पॉपुलैरिटी बढ़ी तो उन्होंने अपनी फीस भी बढ़ा दी है। फिल्म ‘सोनू की…’ में कार्तिक ने 1 करोड़ रुपए फीस ली थी।
29 साल के कार्तिक ने इंडस्ट्री में पैर जमाने के लिए काफी स्ट्रगल किया है । ऐसे में अगर उन्होंने फीस बढ़ा भी दी तो कोई बड़ी बात नहीं है । अक्सर कलाकार हिट होने के बाद अपनी फीस में इजाफा कर देते हैं । फिर कार्तिक ने तो अपनी एक्टिंग से खुद को साबित किया है ।
जब कार्तिक ने फीस बढ़ाने की बात मेकर्स के सामने रखी तो वो तुरंत तैयार हो गए । अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि कार्तिक की अगली फिल्म कौन सी होगी । बता दें कि हाल ही में कार्तिक को Best Entertainer of The Year का दादा साहब फाल्के अवॉर्ड भी मिला है ।
कार्तिक ने ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ की सफलता पर खुशी जताते हुए कहा था, ‘यह मेरी पहली 100 करोड़ी फिल्म है। जब मैंने अपना करियर शुरू किया था, तब से मैं ऐसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने का ख्वाब देखता था। जो कि अब जाकर पूरा हुआ है।’