शादीशुदा पुरुषों से प्यार कर इस अभिनेत्री ने मचाया था गदर

अपनी पहली ही फिल्म और एक्टिंग से बॉलीवुड में ‘गदर’ मचाने वाली अमीषा पटेल पिछले 5 साल से सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं । जब अमीषा ने अपने करियर की शुरुआत की थी तो उनकी डेब्यू फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ को 100 से ज्यादा अवॉर्ड मिले थे । अमीषा ने बॉलीवुड के अलावा कुछ तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है ।
जब अमीषा को ‘कहो ना प्यार है’ ऑफर की गई थी तब उन्होंने अपना ग्रेजुएशन पूरा किया था । वो यूएस में आगे पढ़ाई करना चाहती थीं इसलिए उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया था । फिर ये फिल्म करीना कपूर को ऑफर की गई । वहीं किसी वजह से करीना ने कुछ दिन बाद ही यह फिल्म छोड़ दी थी । इसके बाद ये ऑफर फिर से अमीषा के पास पहुंच गया ।
इस बार अमीषा ने फिल्म के लिए हां कर दी और बॉलीवुड को साल की सबसे बड़ी हिट दी । इसके बाद साल 2001 में एक और गजब की फिल्म देकर तहलका मचा दिया था । जिसका नाम था ‘गदरः एक प्रेम कथा’ । इस फिल्म के लिए अमीषा को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था । इसके बाद अमीषा ने साल 2002 में तीन फ्लॉप फिल्में दीं ।
इसमें ‘आप मुझे अच्छे लगने लगे’, ‘क्या यही प्यार है’ और ‘क्रांति’ जैसी फिल्में शामिल थीं । एक फिल्म की शूटिंग के दौरान अमीषा की मुलाकात डायरेक्टर विक्रम भट्ट से हुई थी । पहली बार में ही दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे थे । विक्रम शादीशुदा थे और अमीषा से 8 साल बड़े थे । खबरें तो ये भी आने लगी थीं कि दोनों जल्द शादी कर लेंगे । दोनों का अफेयर 5 साल तक चला था । कहा जाता है कि विक्रम के साथ अफेयर की वजह से ही उनका करियर बर्बाद हो गया ।
इसके बाद साल 2008 में अमीषा की मुलाकात लंदन बेस्ड बिजनेसमैन कानव पुरी से हुई । दोनों ने जल्द ही एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया । इसके बाद साल 2010 में अमीषा ने कानव से ब्रेकअप कर लिया था । ऐसा उन्होंने अपने करियर पर ध्यान देने के लिए किया था । इसकी जानकारी अमीषा ने खुद टि्वटर पर दी थी ।
अब जब अमीषा पटेल के अफेयर्स की बात चल ही रही है तो नेस वाडिया को कैसे भूल सकते हैं । नेस वाडिया एक भारतीय बिजनेसमैन हैं । नेस और अमीषा की मुलाकात मुंबई के एक पॉपुलर जिम में हुई थी । यहीं से दोनों ने नंबर एक्सचेंज किए और एक-दूसरे को डेट करने लगे । खबरों की मानें तो नेस, अमीषा पर गिफ्ट्स की बारिश किया करते थे ।
अमीषा की लव लाइफ में एक नाम और है । अमीषा फेमस प्रोड्यूसर और बिजनेस पार्टनर कुणाल गूमर को भी डेट कर चुकी हैं । खबरों की मानें तो अमीषा, कुणाल और उनकी पत्नी शामली के साथ एक ही घर में रहती थीं । इतना ही नहीं अमीषा, कुणाल को बहुत डॉमिनेट भी करती थीं । फिलहाल अमीषा सिंगल हैं और अपने करियर पर फिर से फोकस कर रही हैं ।