कास्टिंग काउच पर इस अभिनेत्री ने किया बड़ा खुलासा, फिल्में देने के बदले रखी जाती है ऐसी शर्त

पिछले कुछ समय से कास्टिंग काउच का मुद्दा इतना गरमा गया है कि बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ही नहीं संसद तक इसकी गूंज पहुंच चुकी है। किसी ने कास्टिंग काउच के खिलाफ सड़क पर टॉपलेस प्रदर्शन किया तो किसी ने ट्विटर पर अपनी आवाज बुलंद की।
कोरियोग्राफर सरोज ख़ान के बयान के बाद कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने भी इसपर अपनी राय जाहिर की। इससे पहले भी कंगना रनौत जैसी सफल एक्ट्रेस इस मुद्दे के उठा चुकी हैं। हाल ही में राधिका आप्टे ने भी अपने एक्सपीरियंस को शेयर किया था। राधिका के बाद मराठी फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड विजेता उषा जाधव ने कास्टिंग काउच की आपबीती सुनाई है।
उषा जाधव ने खुलासा किया है कि फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच सामान्य बात है। ये भी सामान्य है कि एक ताकतवर व्यक्ति यौन शोषण करता है। एक घटना का जिक्र करते हुए उषा ने बताया कि एक बार उनसे कहा गया था कि अगर उन्हें अवसर दिया जाता है तो बदले में वे क्या देंगी।
इस पर बात करते हुए उषा ने कहा, ‘उनसे मैंने कहा कि मेरे पास पैसे नहीं हैं। यह सुनकर उसने मुझसे कहा कि नहीं, नहीं, नहीं, पैसों की बात नहीं कर रहे, बल्कि अगर कोई तुम्हारे साथ सोना चाहे, फिर वो प्रोड्यूसर हो, डायरेक्टर हो या दोनों हों।’
उषा जाधव ने बताया मैं फिल्मों में काम करने के सपने को संजोए अपने घर से भागकर मुंबई आई थी लेकिन कास्टिंग एजेंट के हाथों मेरा कई बार उत्पीड़न हुआ। आपको बता दें कि बीबीसी कास्टिंग काउच पर एक डॉक्यूमेंट्री बनी है जो जल्द ही ऑन एयर होगी।
इससे पहले राधिका आप्टे ने भी बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि कैसे एक शख्स ने उसे काम देने के बहाने उसके कपड़ों के अंदर हाथ डाल दिया था। राधिका ने हताया था कि हमसे कहा जाता था कि एक अभिनेत्री को सेक्स के लिए खुश होना चाहिए।