B’day Spl: ‘रंग दे बसंती’ के इस एक्टर ने विज्ञापन पर जताई थी आपत्ति, रणवीर को हटाना पड़ा था पोस्टर

हिंदी सिनेमा में फिल्म ‘रंग दे बसंती’ में भगत सिंह का किरदार निभाकर मशहूर हुए एक्टर सिद्धार्थ का आज 39वां जन्मदिन है। सिद्धार्थ का जन्म 17 अप्रैल 1979 को चेन्नई में हुआ था। हिंदी फिल्मों के अलावा सिद्धार्थ ने तमिल, तेलुगू और मलयालम फिल्मों में भी काम किया है। एक्टिंग के साथ-साथ सिद्धार्थ स्क्रीन राइटिंग, प्लेबैक सिंगिंग और प्रोडक्शन में भी अपना हाथ आजमा चुके हैं।
सिद्धार्थ ने अपनी शुरुआती पढ़ाई चेन्नई के ब्वॉयज स्कूल और दिल्ली के सरदार पटेल विद्यालय से पूरी की। अपनी कॉलेज की पढ़ाई के लिए उन्होंने किरोड़ीमल कॉलेज में एडमिशन लिया। सिद्धार्थ ने साल 2003 में तेलुगू फिल्म ‘ब्वॉयज’ के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद साल 2012 में उन्होंने बतौर प्रोड्यूसर तमिल फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की।
सिद्धार्थ को उनकी हिंदी फिल्म ‘रंग दे बसंती’ के लिए जाना जाता हैं। जहां उन्होंने बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट आमिर खान, सोहा अली खान और आर. माधवन के साथ काम किया था। फिल्म में उन्होंने भगत सिंह का किरदार निभाया था। सिद्धार्थ फिल्मों के अलावा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और हर सोशल मुद्दे पर वह खुलकर अपनी राय रखते हैं। सिद्धार्थ ने रणवीर सिंह के एक विज्ञापन पर ट्वीट करके सवाल खड़ा कर दिया था। इस विज्ञापन में फॉर्मल कपड़ों में रणवीर सिंह एक लड़की को अपने कंधे पर उठाए दिख रहे हैं। पीछे खड़ा एक चपरासी उन्हें देखकर मुस्कुराता दिख रहा है और कैप्शन में लिखा है, ‘रुको मत, अपना काम घर लेकर जाओ।’