इस एक्टर ने रणवीर सिंह के इस किरदार को किया हूबहू कॉपी, पहचाना भी हुआ मुश्किल

संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म ‘पद्मावत’ में सभी ने रणवीर सिंह के किरदार को इतना सराहा कि भविष्य में अगर अलाउद्दीन खिलजी की बात होगी तो लोग रणवीर सिंह को ही याद करेंगे। फिल्म देखकर ही इस बात का अंदाजा लग गया था कि अलाउद्दीन खिलजी जैसे नकारात्मक किरदार को निभाने के लिए रणवीर ने कितनी मेहनत की होगी। अब इंटरेनट पर एक और अलाउद्दीन खिलजी की फोटो वायरल हो रही है।
सोशल मीडिया पर अचानक ‘पद्मावत’ के अलाउद्दीन खिलजी की फोटो सोशल मीडिया पर छा गई लेकिन क्या आप भी इस फोटो को देखकर धोखा खा गए हैं? अगर हां तो ये खबर आपके लिए ही है।
वायरल हो रहे फोटो में अलाउद्दीन खिलजी के अवतार में नजर आ रहा यह एक्टर रणवीर सिंह नहीं बल्कि यह टीवी एक्टर रवि दुबे हैं। रवि एक बार फिर एक नए शो के साथ टीवी पर आने वाले हैं। शो का नाम है ‘सबसे स्मार्ट कौन?’। इस शो का एक नया प्रोमो रिलीज किया गया है। यह शो स्टार प्लस पर प्रसारित होगा। जिसमें आम लोगों की इंटेलिजेंस और स्मार्टनेस देखने को मिलेगी।