दिनभर की थकान दूर कर देंगे ये मजेदार जोक्स

हंसना हमारी सेहत के लिए काफी गुणकारी होता है। इससे हमारी मूड रिफ्रेश होता है, जिससे दिनभर की थकान दूर होती है। साथ ही यह हमारी शारीरिक सेहत को भी फायदा पहुंचाती है। यही वजह है कि डॉक्टर्स भी लोगों को खुलकर हंसने की सलाह देते हैं। जोक्स हंसने का बढ़िया तरीका है। अगर आप भी जोक्स के शौकीन हैं, तो पढ़ें ये मजेदार जोक्स-

सेहतमंद रहने के लिए सही खानपान के साथ ही हंसना-मुस्कुराना भी बेहद जरूरी है। यही वजह है कि लोग अक्सर माइंड फ्रेश करने के लिए जोक्स पढ़ते हैं, ताकि वह हंसकर अपना मूड सही कर सके। हंसना सेहत के लिए बेहद गुणकारी है। इससे शारीरिक और मानसिक सेहत दुरुस्त होती है। अगर आप अक्सर हंसने के लिए जोक्स पढ़ते हैं, तो पढ़ें आज जोक ऑफ द डे-

सोनू- पापा, तुम्हारे लिए मेरी क्या कीमत है?

पापा- बेटा तू तो करोड़ों का है

सोनू- तो उसी करोड़ों मे से 25000 रुपये देना, गोवा घूमने जाना है

फिर पापा ने सोनू पर की चप्पलों की बरसात कर दी और खूब धोया।

पोस्टमैन ने डोरबेल बजाई

पिंटू मुंह में सिगरेट और हाथ में बीयर की बोतल लेकर बाहर आया

पोस्टमैन- बेटा, पापा घर में हैं?

पिंटू- आपको मुझे देख के लगता है कि पापा घर पर होंगे

मां- उठ जा नालायक,

देख सूरज कब का निकल आया है

बेटा- तो क्या हुआ मां,

वो सोता भी तो मुझसे पहले है

Back to top button