मंदिर से करते थे बिजली चोरी: दिल्ली में दो पक्ष आपस में भिड़े, एक युवक की चाकू लगने से मौत
मयूर विहार के त्रिलोकपुरी इलाके में मंदिर में बिजली चोरी करने के आरोप को लेकर दो पक्ष भिड़ गए। मारपीट के दौरान एक युवक चाकू लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
मृतक की शिनाख्त विकास के रूप में हुई है। विकास के पिता महेश और भाई अभय को मामूली चोटें लगी। मयूर विहार थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर हमला करने के आरोपी सुरेंद्र, चरणजीत कौर, सुरेंद्र के बेटे प्रेम और एक नाबालिग को पकड़ लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।