पहाड़ों पर कैंप लगाकर सोया था शख्स, रात में टेंट के अंदर हुई हलचल
लोगों को अक्सर एडवेंचर करने का इतना शौक होता है कि वो शहर और इमारतें छोड़कर जंगलों में कुछ दिन गुजारने चले जाते हैं. अब वहां तो होटल या घर होते नहीं, ऐसे में लोग जंगलों में कैंपिंग करते हैं. कैंपिंग का अर्थ है कि जंगलों में कैंप लगाकर रहना और प्रकृति को पास से अनुभव करना. मगर ऐसी जगहों पर जब प्रकृति के खौफनाक रूप से सामना होता है, तब लोगों की रूह कांप जाती है. ऐसा ही एक शख्स के साथ भी हुआ, जो अमेरिका के पहाड़ी इलाकों में कैंपिंग (Man found spiders outside tent viral video) करने गया था. वहां पर उसके साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसकी उसने उम्मीद भी नहीं की थी.
डेली स्टार न्यूज वेबसाइट के अनुसार ये व्यक्ति अलास्का (Alaska Spiders outside tent video) के लेक क्लार्क नेशनल पार्क में कैंपिंग करने गया था. ये अलास्का के पहाड़ी क्षेत्रों के बीच एक जंगली इलाका है. ये मामला 2023 का है. लेक क्लार्क नेशनल पार्क ने उस शख्स द्वारा शेयर किए गए वीडियो को अपने फेसबुक पेज पर शेयर कर इस पूरी घटना के बारे में बताया था. हुआ यूं था कि शख्स कैंपिंग कर रहा था और रात को टेंट के अंदर अपने स्लीपिंग बैग में सो रहा था.
टेंट के बाहर दिखा ऐसा नजारा
तभी अचानक उसकी नींद हल्की हुई और उसे महसूस हुआ कि टेंट के अंदर हलचल हो रही है. जैसे ही उसकी आंखें खुली और उसने जो नजारा देखा, वो काफी चौंकाने वाला है. वो इसलिए क्योंकि उसके टेंट के चारों ओर सैकड़ों छोटी मकड़ियां चल रही थीं. इन मकड़ियों को सेलर स्पाइडर कहते हैं, मगर इनका निक नेम है डैडी लॉन्ग लेग्स क्योंकि इनके पैर, धड़ से ज्यादा बड़े होते हैं. फेसबुक पर पोस्ट इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स के टेंट पर चारों ओर मकड़ियां चल रही हैं.
इस वजह से यूं जमा हो जाती हैं मकड़ियां
इस वीडियो को 11 हजार व्यूज मिल चुके हैं और कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. वीडियो में बताया गया कि ये मकड़ियां इस तरह एक जगह इस वजह से इक्ट्ठा हो जाती हैं, क्योंकि वो या तो मेटिंग करने वाली होती हैं, या फिर वो मौसम की नमी को काबू कर रही होती हैं, या फिर अपने शिकारियों को डराकर भगाना चाहती हैं.