पीएम नरेंद्र मोदी के जन्‍मदिन पर बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह ने कही दिल को छू लेने वाली बात

17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्‍मदिन है. इस अवसर पर उनके करीबी और बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी जीवन यात्रा से जुड़े संस्‍मरणों को साझा किया है. इसमें पीएम मोदी के साथ जुड़ाव का जिक्र करते हुए अमित शाह ने उनकी विलक्षण खूबियों के बारे में बताया है.

नेशनल हेराल्ड केस: पटियाला हाउस कोर्ट में कल को दर्ज होंगे स्वामी के बयान

उन्‍होंने द टाइम्‍स ऑफ इंडिया में यह आर्टिकल लिखा है. इस आर्टिकल के कुछ खास संपादित हिस्‍सों को यहां पेश किया जा रहा है. अमित शाह ने लिखा कि जब मुझे पहली बार उनके साथ काम करने का मौका मिला तब से मैंने उनमें एक विशेष गुण ये देखा है कि संगठन या सरकार में जिसको जो भी काम दिया गया हो, उसको निजी तौर पर वह प्रोत्‍साहित करते हैं. इससे उस व्‍यक्ति में खुद के खास होने का अहसास होता है. काम की महत्‍ता को पहचानने और जो सेवा-भाव के साथ इस काम में खुद को समर्पित कर रहे हैं, उनके प्रति सम्‍मान का भाव उनका विलक्षण गुण है.

Back to top button