इन महिलाओं पर होती है मां लक्ष्मी की अपार कृपा, कहीं आप भी इनमे शामिल तो नही

आमतौर पर सभी सुबह उठकर घर के कई कामों को पूरा कर लेते हैं। खासकर घर की साफ-सफाई सभी सुबह-सुबह कर लेते हैं। हर किसी को साफ-सफाई अधिक पसंद होता है। उस घर में किसी बात की कमी नहीं रहती। जिस घर की महिलाएं सुबह-सुबह साफ सफाई कर लेती हैं। एक ऐसा खास काम है जिसे शास्त्रों और वास्तु के अनुसार सुबह ही कर लेना चाहिए।

वो काम है सफाई, घर को सजाना संवारना, साफ-सुथरा रखना एक जरूरत है। जो वहां रहने वालों के जीवन की बाधाएं दूर कर खुशियां और सफलता दिलाने में सहायक होती है। 

-घर का मुख्य द्वार वास्तु दोष से मुक्त होना अत्यंत आवश्यक है। यदि इसमें कोई दोष हो, तो इसे तुरंत वास्तु उपायों के द्वारा ठीक कर लेना चाहिए। घर के मुख्य द्वार पर व उसके आसपास के क्षेत्र में साफ-सफाई होनी चाहिए ताकि सकारात्मक ऊर्जा को प्रवेश करने में किसी प्रकार की रूकावट पैदा न हो। 

अगर भूलकर भी शाम के वक्त किया ये कार्य तो भगवान देते है महादंड

-दरवाजा खोलते या बंद करते समय आवाज करता हो तो कब्जों में तेल डाल देना चाहिए नहीं तो परिवार के सदस्यों में खटपट बनी रहती है।

-घर साफ-सुथरा रहेगा तभी तो मां लक्ष्मी निवास करेंगी। सौभाग्य को न्यौता देने के लिए मुख्य द्वार पर रंगोली सजानी चाहिए, फूलों का गुलदस्ता या छोटी घंटियां लगानी चाहिए। ऐसा करने से सौभाग्य के साथ-साथ महालक्ष्मी के आने का रास्ता भी स्वयं बनता है। 

-घर के सामने सुंदर और अच्छे तरीके से बना बगीचा हो तो मां लक्ष्मी के आगमन का राह बनता है। 

-झाड़ या झाड़ियां घर के सामने बेतरीके ढंग से उगे होने से पारिवारिक सदस्यों की मानसिक कमजोरी का प्रतिनिधित्व होता है और उन्हें अपने मित्रों की चालाकियों से परेशान रहना पड़ता है साथ ही गलत लोगों के संपर्क में आने से कदम-कदम पर हानि का सामना भी करना पड़ता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button