Redmi का ये टर्बो फोन 2 जनवरी को होगा लॉन्च
रेडमी ने आधिकारिक तौर पर Redmi Turbo 4 के लिए लॉन्ट डेट का ऐलान कर दिया है। इस फोन को चीन में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने अपकमिंग फोन के डिजाइन को भी शोकेस किया है। रेडमी टर्बो लाइनअप परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड फोन्स ऑफर करता है। फोन के डिजाइन और प्रोसेसर के अनाउंसमेंट पोस्टर भी यही दिखाते हैं। आइए जानते हैं बाकी डिटेल।
Redmi Turbo 4 जल्द ही चीन में लॉन्च होगा। ये अप्रैल में लॉन्च किए गए Redmi Turbo 3 का अपग्रेड होगा। कंपनी ने पुष्टि की है कि ये अपकमिंग स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 8400-Ultra प्रोसेसर के साथ आएगा। दावा किया गया है कि ये फोन इस प्रोसेसर पर चलने वाला पहला हैंडसेट होगा।
कंपनी ने फोन लॉन्च डेट की भी घोषणा कर दी गई है। Redmi ने इस फोन के डिजाइन और कलर ऑप्शन्स को भी टीज़ किया है। Redmi Turbo 4 की जो ऑफिशियल तस्वीरें सामने आईं हैं, इससे प्राइमरी कैमरे की डिटेल भी सामने आई है।
Redmi Turbo 4 की लॉन्च डेट
रेडमी के एक वीबो पोस्ट के मुताबिक, Redmi Turbo 4 चीन में 2 जनवरी को लोकल टाइम दोपहर 2 बजे (भारतीय समयानुसार सुबह 11:30 बजे) लॉन्च होगा। एक दूसरे पोस्ट में, कंपनी ने हैंडसेट के डिजाइन को भी शोकेस किया है। फोन को ‘लकी क्लाउड व्हाइट’ (चीनी भाषा से अनुवादित) शेड में देखा जा सकता है। इसमें ‘फ्रॉस्टेड सॉफ्ट फॉग ग्लास बैक कवर’ मौजूद है, जिसके बीच में थोड़ी सी दाईं ओर एक वर्टिकल रेड लाइन है।
Redmi Turbo 4 का डुअल रियर कैमरा यूनिट बैक पैनल के टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर रखा गया है। दो अलग-अलग, सर्कुलर कैमरा स्लॉट एक पील-शेप्ड आईलैंड में के वर्टिकली अरेंज्ड हैं। कैमरा मॉड्यूल के बगल में एक अण्डाकार एलईडी फ्लैश यूनिट को भी देखा जा सकता है।
Redmi Turbo 4 के फीचर्स
Redmi Turbo 4 के रियर पैनल के टेक्सचर्ड सेक्शन पर छपे टेक्स्ट से पता चलता है कि हैंडसेट में OIS सपोर्ट वाला 1/1.5-इंच 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर होगा, जिसका अपर्चर f/2.2 होगा और इसकी फोकल लेंथ 15mm से 26mm के बीच होगी।
इससे पहले, कंपनी ने पुष्टि की थी कि Redmi Turbo 4 में MediaTek Dimensity 8400-Ultra होगा। हाल ही में गीकबेंच लिस्टिंग से ये पता चला था कि हैंडसेट 16GB तक रैम को सपोर्ट करेगा और Android 15-बेस्ड HyperOS 2.0 पर चलेगा।
फिलहाल फोन के पूरे स्पेसिफिकेशन्स को जानने के लिए फैन्स को लॉन्चिंग तक का इंतजार जरूर करना होगा। लॉन्च के बाद फोन की कीमत भी सामने आ जाएगी। साथ ही हम ये भी जान पाएंगे कि इसमें रैम और स्टोरेज को लेकर कितने वेरिएंट मिलेंगे।