एंजल की इन टिप्स से खुशियों से भर जाएगा जीवन

अंक ज्योतिष (Mulank 08 Jyotish) और टैरो कार्ड रीडर पल्लवी एके शर्मा की मानें तो आज यानी 17 जनवरी का दिन मूलांक 08 के जातकों का बेहद अच्छा रहने वाला है। लेकिन एंजल के नियम का पालन करना अधिक जरूरी है। इससे जीवन में शुभ परिणाम प्राप्त होते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं आज किन कार्यों को करना शुभ होगा।

ज्योतिष शास्त्र में अंक ज्योतिष के बारे में विस्तार से बताया गया गया है। अंक ज्योतिष के अनुसार, जातक के मूलांक के आधार पर उसके जीवन से जुड़ी कई बातों के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है। आज यानी 17 जनवरी (Numerology 17 January) का दिन मूलांक 08 के जातकों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है।

जिन लोगों का जन्म 7, 17, या 26 तारीख को होता है। उनका मूलांक 08 (Mulank 8 Jyotish) होता है। इनके स्वामी शनि देव को माना जाता है। इस मूलांक के जातक गंभीर स्वाभाव वाले होते हैं। ऐसे में अंक ज्योतिष और टैरो विशेषज्ञ पल्लवी एके शर्मा से चलिए जानते हैं कि आज किन टिप्स के द्वारा जीवन को खुशहाल बनाया जा सकता है।

एंजल्स की इस सलाह का जरूर करें पालन
जीवन में आगे बढ़ने और मदद करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
आप जो जीवन में पाना चाहते हैं, उसे प्राप्त करने का आनंद लें।
ईमानदारी से काम करें।
महत्वपूर्ण निर्णय लेने से पहले उसके बारे में सही तरीके से सोचें।
आवश्यकताओं वाले खास लोगों के लिए अपने समर्थन और भावना की सराहना करें।

इन कार्यों से बनाएं दूरी –
सतर्क कम रहना।
लापरवाही से गाड़ी चलाना।

आज कुछ सेकंड के लिए बिना रुके इसका जाप करें – ”मैं जो भी करता हूं। उसमें मिल रही सफलता के लिए आभारी हूं। ”

इन मंत्रों का करें जप
ॐ नमः शिवाय।
ॐ गं गणपतये नमः शिवाय.
ॐ हुं हनुमते नमः
रोजाना सुबह सच्चे मन से हनुमान चालीसा का पाठ करें। ऐसी मान्यता है कि हनुमान चालीसा का पाठ करने से जीवन में आ रहे सभी तरह के दुख और संकट दूर होते हैं।

इन मंत्रों के जप से शनि दोष होगा दूर
ऊँ प्रां प्रीं प्रौं सः शनये नमः
ऊँ शन्नो देवीरभिष्टडआपो भवन्तुपीतये।
ऊँ शं शनैश्चाराय नमः
ऊँ भगभवाय विद्महैं मृत्युरुपाय धीमहि तन्नो शनिः प्रचोदयात्।
नीलांजनसमाभासं रविपुत्रं यमाग्रजम्‌। छायामार्तण्ड सम्भूतं तं नमामि शनैश्चरम्‌।

Back to top button