ये चीजें सफर के दौरान मुश्किल समय में काम आती हैं

भारत में हाईवे और एक्सप्रेस-वे के लगातार बेहतर होने के साथ ही लोग अपनी कारों से ही लंबा सफर तय करने लगे हैं। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि अगर आप भी अपनी कार से लंबे सफर पर जाते हैं, तो परेशानी के समय किन चीजों को साथ रखने से मदद मिल सकती है।
रखें टूल किट
कुछ लोग लापरवाही बरतते हुए अपनी कार के साथ आने वाली टूल किट को भी कार से बाहर रख देते हैं। ऐसा करना तब ज्यादा परेशान करता है जब सफर के दौरान कार में परेशानी आ जाती है। इसलिए कार में हमेशा कंपनी की ओर से दी जाने वाली टूल किट को रखना चाहिए।
फर्स्ट एड किट है जरूरी
किसी भी कार में कंपनी की ओर से फर्स्ट एड किट को भी दिया जाता है। लेकिन समय के साथ ये किट भी खराब हो जाती है और लोग इसे बदलते नहीं हैं। कार में हमेशा जरूरी दवाइयों के साथ ही फर्स्ट एड किट को भी रखना चाहिए। ऐसा करने से किसी और को भी जरूरत पड़ने पर आप मदद कर सकते हैं।
रखें जंपर केबल
कार में हमेशा एक जंपर केबल को भी रखकर चलना आपको परेशानी से बचा सकता है। कई बार कार की बैटरी वीक हो जाती है या फिर किसी कारण से डिस्चार्ज हो जाए तो सफर के बीच में परेशानी हो जाती है। लेकिन अगर जंपर केबल साथ हो तो दूसरी कार से मदद लेकर आप अपनी कार की बैटरी चार्ज कर सकते हैं।
टोइंग किट भी जरूरी
कभी भी कार में कोई परेशानी आ सकती है। ऐसे में अगर कार को टो करने की जरूरत हो तो सबसे बड़ी परेशानी मजबूत चेन या रस्सी का ना होना होती है। लेकिन अगर आप अपनी कार में टोइंग के लिए चेन या रस्सी रखते हैं, तो जरूरत के समय यह आपको बड़ी परेशानी से बचा सकती है।