पैडेड ब्लाउज बनवाते समय इन बातों का जरूर रखें ध्यान

कुछ ही दिनों में शादियों का सीजन शुरू हो जाएगा। ऐसे में जिन भी घरों में शादी है, उन लोगों ने शादी की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। शादी के सीजन में लड़कियां और महिलाएं साड़ी या लहंगा पहनना ही ज्यादा पसंद करती हैं। साड़ी और लहंगा हर महिला की खूबसूरती को निखार देता है।

यदि आप भी साड़ी या लहंगा लेने जा रही हैं तो उसके साथ खास और अलग तरह का ब्लाउज बनवाएं। अगर आपको बैकलेस ब्लाउज पसंद है तो एथनिक के साथ पैडेड बैकलेस ब्लाउज ही पहनें। पैडेड ब्लाउज पहनने से आपकी कई परेशानियां हल हो सकती हैं।

इसकी वजह से आपको बार-बार अपनी स्ट्रेप सही नहीं करनी पड़ती और न ही इस बात पर ध्यान देना पड़ता है कि कहीं स्ट्रेप दिख तो नहीं रही।  आप पैडेड ब्लाउज बनवाने का सोच रही हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखें, तभी आपका लुक प्यारा दिखेगा। 

सही पैड का करें चुनाव

अगर पैडेड ब्लाउज बनवाने का सोच रहीं हैं तो सही पैड का चुनाव अवश्य करें। बाजार में आपको कई तरह के पैड्स मिल जाएंगे, जैसे हल्के, मीडियम, और हैवी पैड। सभी को अच्छी तरह से चेक करके अपने कम्फर्ट और लुक के अनुसार सही पैड का चुनाव करें।

सही हो माप

पैड के साइज का खास ध्यान रखें। अगर पैड गलत साइज का होगा तो इससे आपका लुक खराब हो सकता है। ये आपको असहज भी महसूस करा सकता है। ऐसे में पहले अपने साइज का पता करें, उसके बाद ही ब्लाउज के लिए सही साइज का पैड खरीदें। 

ब्लाउज में सही जगह पर पैड हो अटैच

ब्लाउज बनवाते समय टेलर या बुटीक वाली दीदी को अच्छी तरह से गाइड कर दें, ताकि वो ब्लाउज में सही जगह पर ही पैड अटैच करें। गलत जगह पर अगर पैड अटैच होगा, तो इससे आपका लुक बिगड़ सकता है। 

ब्लाउज का कपड़ा हो सही

पैडेड ब्लाउज बनवाते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि इसका फैब्रिक सही क्वालिटी का होना चाहिए। हल्की क्वालिटी वाले कपड़े पर अगर आप पैड लगवाएंगी, तो इसके फटने का डर बना रहेगा।

सही जगह हो सिलाई

पैडेड ब्लाउज की सिलाई अगर सही जगह नहीं की गई तो ये दिखने में खराब लग सकता है। सही जगह सिलाई होने से पैड्स की जगह स्थिर रहेगी और बाहरी कपड़े से वो छिपे रहेंगे।

Back to top button