इन टेलिकॉम कंपनियों ने पेश की ये खास ऑफर

नई दिल्ली । टेलिकॉम सेक्टर में सराकरी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेज (BSNL) और देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने नए प्लान्स पेश किए हैं। BSNL की बात करें तो कंपनी ने दो नए रेट कटर प्लान पेश किए हैं जिसके तहत प्रीपेड यूजर्स को कम कीमत में वॉयस कॉल्स (हर नेटवर्क पर) दी जा रही हैं।
32 हजार के करीब पहुंचा सेंसेक्स, निफ्टी भी ऊपर…
इन पैक्स की कीमत 8 रुपये और 15 रुपये है। वहीं, एयरटेल नो क्लियरटैक्स के साथ समझौता कर नई बिजनेस सर्विस एयरटेल जीएसटी एडवांटेज की शुरुआत की है। कंपनी ने सर्विस उन व्यापारियों के लिए शुरू की है जिन्हें जीएसटी के नियमों को लेकर अब भी असमंजस है। ऐसे में एयरटेल ने छोटे बिजनेस और स्टार्टअप के लिए बिना परेशानी जीएसटी फाइल करने की सुविधा देना का फैसला किया है।
BSNL के नए प्लान:
कंपनी के 8 रुपये वाले प्लान के तहत देशभर में बीएसएनएल के नेटवर्क पर 15 पैसे प्रति मिनट की दर से कॉलिगं की जा सकती है। साथ ही अन्य नेटवर्क पर 35 पैसे प्रति मिनट की दर से बात की जा सकती है। इसकी वैधता 30 दिनों की है। वहीं, 15 रुपये का भी एक प्लान पेश किया है। इसमें सभी सुविधाएं 8 रुपये वाले प्लान जैसी हैं। केवल इसकी वैधता 90 दिनों की है।
एयरटेल की नई सर्विस:
इस सर्विस का लाभ उठाने के लिए व्यापारियों को www.airtel.in/gst-advantage पर जाकर एयरटेल जीएसटी एडवांटेज के लिए रजिस्टर करना होगा। इस सर्विस के साथ कंपनी ग्राहकों को अतिरिक्त 18 जीबी डाटा मुफ्त देगी। इस डाटा की वैधता 3 महीने की होगी। इसे तीन डिवाइस के लिए 2 जीबी प्रति माह के हिसाब से दिया जाएगा। इस डाटा का इस्तेमाल करने के लिए ग्राहक के पास एयरटेल कॉर्पोरेट कनेक्शन या डिवाइस होना जरुरी है। कंपनी ने बताया है कि ग्राहकों को इससे जीएसटी भरने में मदद मिलेगी।
एयरटेल बिजनेस ग्राहकों को मिलेगा फायदा:
आपको बता दें कि इस साझेदारी से एयरटेल बिजनेस ग्राहकों को एक और फायदा मिलेगा। इसक तहत उन्हें क्लियरटैक्स के जीएसटी सॉफ्टवेयर और प्लेटफॉर्म का फ्री एक्सेस दिया जाएगा। इससे ग्राहक अगले साल 31 मार्च तक क्लियरटैक्स की इस सर्विस का लाभ उठा सकते हैं।