अंडे का इन तरीकों से करें इस्तेमाल, बाल बनेंगे सिल्की

अंडा बालों के लिए एक नेचुरल सुपरफूड है। इसमें प्रोटीन, बायोटिन, विटामिन-ए, डी, ई, आयरन और ओमेगा-3 फैटी एसिड पाया जाता है। इसमें प्रोटीन बालों की जड़ों को स्ट्रॉन्ग बनाता है, बायोटिन बालों की ग्रोथ को बढ़ता है, और विटामिन बालों को शाइन और स्मूदनेस प्रदान करते हैं। अंडे की जर्दी बालों को डीप हाइड्रेशन देती है, जबकि सफेदी बालों की सफाई और एक्स्ट्रा ऑयल को बैलेंस करती है।

इस तरह से देखा जाए तो अंडा बालों को घना बनाकर और टूटने से बचाने में काफी मददगार होता है। ऐसे में अंडे से बने हेयर मास्क हो या अंडे और तेल से बनी हेयर नारिशमेंट तेल हो, बालों के बेहतर विकास में सहायक होते हैं। तो आइए जानते हैं इन्हें इस्तेमाल करने के सबसे प्रभावी तरीकों के बारे में।

अंडा और दही हेयर मास्क

अंडा और दही दोनों को मिलाकर स्कैल्प और बालों पर लगाएं। यह बालों को मॉइश्चराइज करता है और डैमेज रिपेयर करता है। 30 मिनट बाद माइल्ड शैम्पू से धो लें।

अंडा और नारियल तेल

एक अंडे में 2 टेबलस्पून नारियल तेल मिलाएं। यह बालों को डीप कंडीशनिंग और स्ट्रेंथ देता है।

अंडा, शहद और ऑलिव ऑयल

अंडा, शहद और ऑलिव ऑयल को अच्छे से मिक्स कर बालों में लगाएं। यह बालों को स्मूद और शाइनी बनाता है।

अंडा और एलोवेरा जेल

एलोवेरा जेल के साथ अंडे को मिक्स करके लगाएं। यह ड्राई स्कैल्प को हाइड्रेट करता है और बालों को ठंडक देता है।

अंडा और नींबू

अंडे में नींबू का रस मिलाकर लगाएं। यह बालों की डीप क्लीनिंग करता है और डैंड्रफ हटाता है।

अंडा और मेथी पाउडर

अंडे और मेथी पाउडर का पेस्ट बनाकर बालों पर लगाएं। यह हेयर फॉल कम करता है और ग्रोथ बढ़ाता है।

अंडा और प्याज का रस

प्याज के रस और अंडे को मिक्स कर बालों में लगाएं। यह हेयर वॉल्यूम बढ़ाने और जड़ों को पोषण देने में कारगर है।

अंडा और कैस्टर ऑयल

कैस्टर ऑयल के साथ अंडा मिलाकर हेयर मास्क लगाएं। यह बालों को सॉफ्ट बनाता है और स्प्लिट एंड्स को कम करता है।

अंडा और ग्रीन टी

ग्रीन टी और अंडे को मिलाकर मास्क लगाएं। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स बालों को हेल्दी और मजबूत बनाते हैं।इन हेयर मास्क को हफ्ते में एक बार जरूर लगाएं और वॉश के लिए माइल्ड शैम्पू यूज करें। आपके बाल हेल्दी और घने बने रहेंगे।

Back to top button