सुपरस्टार नाना पाटेकर की इन ताजा तस्वीरों को देखकर, उड़ जाएगे आप सबके होश…
हमारे समाज में काफी ऐसी लोग हुआ करते हैं जो की अपनी सारी संपत्ति समाज में दान करदेते हैं लेकिन आज हम आप को एक ऐसे सख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो की बॉलीवुड में के बड़े ही जिग्गज कलाकार हैं और उन्हें आपने काफी बार देखा भी हैं । बता दे की ये सुपरस्टार समाजिक कार्यो से काफी समय से जुड़े हुआ हैं लेकिन इसके बारे में शायद ही किसी को मालुम होगा ।
जी हाँ आज हम बात करा रहे नाना पाटेकर की जो की अपनी दमदार अदाकारी और डायलॉग डिलीवरी के लिए मशहूर हैं और हमे नहीं लगता की हमे इनका कोई परिचय देना चाहिए क्यूंकि इन्हे किसी परिचय की जरूरत नहीं हैं ।
तिरंगा, क्रांतिवीर और यशवंत जैसी देशभक्ति से भरपूर फिल्में करने वाले नाना पाटेकर इन दिनों अपना समाजिक काम करने से महारष्ट्र में कुछ ज्यादा ही चर्चा में हैं ।पिछले साल जब लातूर में अकाल पड़ा था और वहजा के किसानो ने आत्महत्या की थी तब नाना पाटेकर को बहुत दुःख हुआ था और इन्होने एक फाउंडेशन बनाया था जिस की वजह से वह जरूरत मंद लोगो की मदद कर रहे हैं ।
इसे भी पढ़े: बड़ी खबर: सनी लियॉन के साथ हुई बड़ी घटना, जिसके बाद उन्हें…
नाना पाटेकर भारतीय फिल्मों के अभिनेता हैं। वे लेखक और फिल्म निर्माता भी हैं। नाना हिन्दी फिल्मों के मशहूर अभिनेता माने जाते हैं। उनके अभिनय के सभी कायल हैं और यही कारण है कि उन्हें आज तक कई बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और फिल्मफेयर पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका हैा उन्हें पद्मश्री सम्मान भी मिल चुका हैा वे इंडस्ट्री में अपने डॉयलाग को बोलने की स्टाइल को लेकर काफी मशहूर हैं। उनके अभिनय के दीवाने आपको हर आयु वर्ग में मिल जाएंगेा नाना का जन्म मुरूड-जंजीरा, रायगढ़, महाराष्ट्र में हुआ थाा उनके पिता का नाम दिनकर पाटेकर और मां का नाम संजनाबाई पाटेकर हैा
ये हैं नाना पाटेकर द्वारा किये गए समाजिक कार्यमहारष्ट्र में सूखा पड़ने की वजह से आत्महत्या कर रहे हैं किसानो को खुदने जा कर 15000 रुपए दिए जिसमे करीब जिसमे करीब 162 किसानो के परिवार शामिल थे |
इनकी संस्था करीब 700 ऐसी जगह पर जा कर मदद किया करती हैं जहा सूखा पड़ जाता हैं और व्हा पर पानी की सेवा उपलब्ध करवाते हैं |
नाना पाटेकर की फाउंडेशन ने आमिर खान से जुड़ कर करीब 22 करोड़ रुपए इखट्टा किये हैं ताकि वह नदियों को जोड़ सके और इससे कम कम से लोगो को पिने का पानी तो हासिल हो जाये ।
जब नाना की फाउंडेशन की ओपनिंग हुई थी उसी दिन नाना ने 80 लाख रुपए दान दिए थे जो की काफी बड़ी रकम हैं अपने समाज कार्यों के बारे में मीडिया को संबोधित करते हुए नाना ने बताया की उन्हें मरते दम तक जीने की वजह मिल गई है। नाना पाटेकर ने अपनी 90%
संपत्ति को दान में दे दिया है और वो खुद अपनी बुढ़ी मां के साथ 1 BHK मकान में रहते हैं। नाना जैसे लोग ही हिंदुस्तान के सच्चे वीर सपूत हैं जिन्हें दिल से हिरो मानने का मन करता है।