प्रीमियम और बजट रेंज में ये लैपटॉप आएंगे आपको पसंद, जानें फीचर्स और कीमत

हम आपको बजट और प्रीमियम रेंज के कुछ ऐसे लैपटॉप के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत 16 हजार रुपये से लेकर 1 लाख 40 हजार रुपये तक के बीच है। जानते हैं इन लैपटॉप के फीचर्स के बारे में,

प्रीमियम और बजट रेंज में ये लैपटॉप आएंगे आपको पसंद, जानें फीचर्स और कीमत

बजट रेंज में ये लैपटॉप आएंगे आपको पसंद

DELL INSPIRON 15 5000: 39,590 रुपये

लैपटॉप में 15 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है। डिवाइस इंटेल कोर i7 प्रोसेसर (7th जनरेशन) पर रन करता है।

डिवाइस में एएमडी Radeon R7 सीरीज का ग्राफिक्स है। लैपटॉप में 4 जीबी की रैम है।

डिवाइस विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। लैपटॉप में 2 टीबी की एसएसडी स्टोरेज दी गई है।

लैपटॉप 10 घंटे की बैटरी बैकअप देता है।

Railway ने टिकट बुकिंग के लिए शुरू की नई सुविधा, आपका जानना जरूरी

DELL VOSTRO 3468: 34,990 रुपये

लैपटॉप में 14 इंच का एचडी डिस्प्ले है। डिवाइस इंटेल कोर i3 प्रोसेसर(7th जेनरेशन) पर काम करता है। लैपटॉप में इंटेल का एचडी ग्राफिक्स लगा है। लैपटॉप में 4 जीबी की रैम है। डिवाइस विंडोज 10 होम ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। लैपटॉप में 1 टीबी की स्टोरेज दी गई है

 

IBALL COMPBOOK AER – 3: 29,999 रुपये

लैपटॉप में 13.3 इंच का एचडी डिस्प्ले है। डिवाइस क्वाड कोर इंटेल Pentium N4200 प्रोसेसर पर रन करता है। लैपटॉप में इंटेल का एचडी ग्राफिक्स लगा है। लैपटॉप में 4 जीबी की रैम है। डिवाइस विंडोज 10 होम ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। लैपटॉप में 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है लैपटॉप की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

 

ACER ASPIRE ES: 16,999 रुपये

लैपटॉप में 11.6 इंच का एचडी डिस्प्ले है। डिवाइस 2GHz इंटेल सेलरॉन प्रोसेसर पर रन करता है।

लैपटॉप में इंटेल का एचडी ग्राफिक्स लगा है। लैपटॉप में 4 जीबी की रैम है। डिवाइस विंडोज 10 होम ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। लैपटॉप में 32 जीबी की स्टोरेज दी गई है लैपटॉप की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

 

प्रीमियम रेंज में ये लैपटॉप आएंगे आपको पसंद

Asus Zenbook Flip S: कीमत 1,30,990 रुपये

‘जेनबुक फ्लिप एस’ में 13.3 इंच का फुलएचडी टच स्क्रीन डिस्प्ले है। डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है। लैपटॉप की स्क्रीन का एस्पेक्ट रेशियो 16:9 है। लैपटॉप में पतले बैजल्स हैं। लैपटॉप में 8th जेनरेशन का कोर आई7 प्रोसेसर लगा है। डिवाइस विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। लैपटॉप में 16 जीबी की LPDDR3 रैम लगी है। इसके साथ इसमें 512 जीबी का SATA3 SSD इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। डिवाइस में इंटेल यूएचजी ग्राफिक्स 620 का ग्राफिक्स लगा है। लैपटॉप एक बार चार्ज करने पर 11 घंटे का बैकअप देता है।

 

Acer Swift 5: कीमत 79,999 रुपये

‘एसर स्विफ्ट 5’ में 14 इंच का फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है। डिवाइस में 8जीबी का डीडीआर4 रैम लगा है। डिवाइस में 8th जेनरेशन कोर i5 और i7 प्रोसेसर दिया गया है। लैपटॉप में 512जीबी एसएसडी स्टोरेज दी गई है। डिवाइस में 4670 एमएएच की बैटरी दी गई है। लैपटॉप 8 घंटे का बैटरी बैकअप देती है। डिवाइस में 2×2 802.11ac Wi-Fi दिया गया है। लैपटॉप में एक यूएसबी टाइप-सी (3.1) पोर्ट, दो यूएसबी 3.0 पोर्ट और एक backlit की-बोर्ड दिया गया है।

 

Microsoft Surface Pro 4

माइक्रोसॉफ्ट सरफेस प्रो में 12.3 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 2736×1824 पिक्सल है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 3:2 है। माइक्रोसॉफ्ट सर्फेस प्रो में 7th जनरेशन का इंटेल कोर प्रोसेसर दिया गया है। डिवाइस 4जीबी, 8जीबी और 16जीबी वैरियंट में उपलब्ध है। डिवाइस 3 वर्जन 128 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज में उपलब्ध है। डिवाइस में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। डिवाइस 1080 पिक्सल की क्वालिटी का वीडियो कॉलिंग स्पोर्ट देता है। लैपटॉप में 8 मेगापिक्सल का रियर फेसिंग कैमरा भी दिया गया है। माइक्रोसॉफ्ट सरफेस प्रो के कोर एम3 प्रोसेसर, 4जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वाले डिवाइस की कीमत 64,999 रुपए है।

Back to top button