उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर में भक्तों को प्रशासन की ओर से दिया गया ये तोहफा, जानिए क्या

एमपी के विश्व प्रसिद्ध उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर में भक्तों को प्रशासन की ओर से तोहफा मिला है। दर्शन के समयकाल बढ़ने से भक्तों में खुशी की लहर है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अब महाकाल मंदिर के गर्भगृह में श्रद्धालुओं को एक घंटा अतिरिक्त दर्शन करने की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।

प्रशासन की ओर से इस बाबत आदेश जारी कर दिए हैं। दर्शन के नए समय की बात करें तो अब दर्शन करने का समय दोपहर 12:30 बजे से 4:30 बजे तक किया गया है। इससे पहले श्रद्धालु दोपहर 1 से 4 बजे तक ही दर्शन किया करते थे। दर्शन का समय एक घंटा बढ़ने से मंदिर समिति भी खुश है, और कहना है कि इससे अधिक संख्या में भक्तजन दर्शन कर सकेंगे।