इन फैशन हैक्स से होगी जिंदगी आसान, हर महिला को होनी चाहिए इनकी जानकारी…

हर महिला, चाहे वह कामकाजी हो या गृहिणी, उसकी दिनचर्या सुबह से शाम तक भागदौड़ भरी ही रहती है। घर के कामों में फिर भी कोई आपकी मदद कर देता है, लेकिन तैयार आपको खुद ही होना पड़ता है, वह भी ज्यादा समय लगाए बिना।

आप चाहे कितनी भी व्यवस्थित क्यों न हों, कुछ न कुछ छूट ही जाता है और आप इस कम समय में उतनी सुंदर नहीं लग पातीं, जितना कि लगना चाहती हैं। ऐसे में न सही हेयर स्टाइल बन पाता है, न सही से मेकअप हो पाता है। वहीं कई बार कोई कपड़ा बहुत ढीला दिख रहा होता है तो कभी शर्ट के दो बटनों के बीच से स्किन झांक रही होती है।

मनोविज्ञान कहता है कि जब महिला-पुरुष अपने गेटअप में गड़बड़ी महसूस करते हैं तो उनका आत्मविश्वास भी डगमगा जाता है। ऐसे में आज की इस व्यस्त जीवन-शैली में आपको कुछ ब्यूटी हैक्स, जो कि मुसीबत के समय के लिए असरदार जुगाड़ होते हैं, जरूर जानने चाहिए, ताकि आप खुद को अच्छी तरह संवार सकें।

फैशन टेप : नहीं फिसलेंगे कपड़े

कई बार हाई नेकलाइन और शोल्डर लेंथ वाले कपड़ों से त्वचा झांकने लगती है। ऐसा जब ऑफिस या परिवार में बड़े-बुजुर्गों के बीच हो जाता है तो आंखें शर्म से नीची हो जाती हैं। तब यह समझ नहीं आता कि क्या करें, कैसे झांकती त्वचा को छिपाएं! ऐसी अजीब परिस्थितियों और मुसीबतों से बचने का उपाय है, डबल साडड वाली फैशन टेप।

यह सेलो टेप जैसे रोल में आती है और ट्रांसपेरेंट होती है। आपको यह ऑनलाइन या ऑफलाइन आसानी से मिल जाएगी। इस टेप रोल में आपको यह एक इंच के छोटे टुकड़ों में कटी मिल जाएगी, यानी काटने का कोई झंझट नहीं, बस जहां लगानी हो, आसानी से लगा लो।

फिटकरी पेंसिल : सेफ्टी गैजेट

कई बार आईब्रो या अपर लिप्स पर शेविंग करते हुए, सेफ्टी पिन लगाते हुए या फिर अपने नाखून ही खुद को चुभ जाते हैं और आप चोटिल हो जाती हैं, जिसमें से कभी-कभी खून भी बहने लगता है।

मुसीबत तब ज्यादा बड़ी लगती है, जब ऐसा कुछ घर से बाहर हो। ऐसे समय में आपकी बेस्ट सेफ्टी गैजेट बनेगी छोटी-सी फिटकरी पेंसिल। इसे आप बाजार से या ऑनलाइन खरीद सकती हैं। यदि आपको फिटकरी वाली पेंसिल न मिले तो आप फिटकरी का छोटा टुकड़ा बैग में रख सकती हैं, जिसे लगाते ही खून बहना रुक जाएगा। फिटकरी रक्तवाहिनियों को सिकोड़ देती है और रक्तस्राव शीघ्रता से रुक जाता है।

हील कुशन : आराम ही आराम

हील्स पैरों को कितना परेशान करती हैं, आप अच्छी तरह जानती हैं। मगर इसमें भी दो राय नहीं कि ये कम हाइट वाली महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ाने का काम करती हैं। ऐसे में खूबसूरती को बढ़ाने और पैरों को आराम देने के काम आएगा हील कुशन। यह बेहद मुलायम और स्टिक-ऑन होता है।

आप इसको जूतों में भी जोड़ सकती हैं और अपनी हाइट में थोड़ा इजाफा कर सकती हैं। इसे पहनकर आप घंटों डांस फ्लोर की शान बन सकती हैं, वह भी बिना किसी परेशानी के।

आईलैश : खूबसूरती की चमक

पूरा मेकअप करके के बाद जब आईलैश सही से कर्ल नहीं होती या फिर मस्कारा लगाते समय वह फैल जाए तो बहुत चिढ़ होती है। ऐसे में एक आसान हैक आपकी मदद करेगा।

इसके लिए आईलैश कर्लर को पलकों पर लगाएं, फिर थोड़ी पेट्रोलियम जैली या आईलैश कंडीशनिंग क्रीम को लेकर उसे अपनी पलकों पर लगाएं। फिर कर्लर को सामान्य तरीके से मोड़ दें। यह हैक न केवल कर्ल को आसानी से जोड़ने में मदद करता है, बल्कि आपकी पलकों को मस्कारा लगाने से पहले तैयार और सुरक्षित भी करता है।

लॉन्ग स्टे लिपस्टिक : लंबा साथ

महिलाओं की सबसे बड़ी परेशानियों में से एक है, बार-बार लिपस्टिक का हट जाना। ऐसे में आप लॉन्ग स्टे लिपस्टिक का फॉर्मूला अपनाकर लंबे समय तक खूबसूरत लिप्स पा सकती हैं। इसके लिए आप लिपस्टिक को अप्लाई करने से पहले बेस के लिए फाउंडेशन लगाएं।

ऐसा करने से लिपस्टिक 12 से 24 घंटे आसानी से टिकी रहेगी। बाजार में आपको लॉन्ग स्टे वाली हर तरह की लिपस्टिक आसानी से मिल जाएंगी। लॉन्ग स्टे लिपस्टिक सभी स्किन टोन पर सूट करती है, जिससे आपके लिप्स हमेशा परफेक्ट दिखेंगे।

टिंटेड मॉइश्चराइजर : हल्की-सी कवरेज

टिंटेड मॉइश्चराइजर स्किन को आकर्षक बनाने में मदद करता है, लेकिन अगर आपका यह मॉइश्चराइजर खत्म हो गया है तो आप मिनटों में इसे खुद भी आसानी से बना सकती हैं। इसके लिए बस आपको पसंदीदा फाउंडेशन की कुछ बूंदें मॉइश्चराइजर में मिलानी हैं।

यह फाउंडेशन मॉइश्चराइजर आपको मुसीबत के समय हल्की-सी कवरेज देगा और खूबसूरती प्रदान करेगा। वहीं यह तरीका न केवल आपकी त्वचा को हाइड्रेट करता है, बल्कि उसे एक समान रंग भी देता है, जिससे आपको एक परफेक्ट लुक मिलता है।

हेयर स्प्रे न हो तो हैंड क्रीम

हेयर स्प्रे बालों को टिकाए रखने और उसे खूबसूरती से सजाने में मदद करता है, मगर कई बार यह मौके पर मौजूद नहीं होता। ऐसे में हैंड क्रीम, जो सूखे हाथों को हाइड्रेट करती है, आपके बालों को संवारने में मदद कर सकती है। इसके लिए बस थोड़ी-सी क्रीम लेकर अपने बालों के बिखरे हुए हिस्सों पर लगाएं और देखें कि कैसे आपके बाल तुरंत चिकने और संवरे हुए नजर आएंगे। लेकिन आप इसे रोजाना इस्तेमाल न करें। इससे बाल खराब हो सकते हैं।

पेट्रोलियम जैली : नाखून रहेंगे स्वस्थ

नेल पॉलिश अक्सर इधर-उधर फैल जाती है, जो नाखूनों की खूबसूरती को बिगाड़ देती है। इस समस्या से बचने के लिए आप कान साफ करने वाले एक ईयरबड को लें। इसकी मदद से अपने नाखूनों के चारो ओर पेट्रोलियम जैली लगाएं और नेल पॉलिश अप्लाई करें। आप जब जैली को पोछेंगी तो वह अतिरिक्त पॉलिश को भी हटा देगी, जिससे आपके क्यूटिकल्स और नाखूनों के किनारे सुपर क्लीन हो जाएंगे।

सौंदर्य विशेषज्ञ, गुलशन झा का कहना है कि, सिलाई मशीन चलानी आती है, तब तो आप कुर्ती फिटिंग कर लेंगी। समस्या तब होती है, जब यह काम आपको नहीं आता। गुस्सा तब और बढ़ जाता है, जब फिटिंग कराने का समय न हो और तुरंत कुर्ती पहननी हो। ऐसे में जरूरी है कि बिना सुई-धागे और टेलर के मैजिकल हैक मालूम हों।

बड़े साइज की कुर्ती की फिटिंग या कंधे से ढीलेपन की समस्या को बिना सिलाई मशीन के भी ठीक किया जा सकता है। इसके लिए आपको बस एक चूड़ी की जरूरत है। आप कुर्ती के आगे वाले हिस्से के बीच में पीछे की तरफ से चूड़ी रखें और फिर उसे कसकर रबर बैंड से लपेट दें।

चूड़ी वाले उभरे हिस्से पर रबर बैंड को एक बार लपेटकर फिक्स कर दें। इससे आगे की तरफ एक खूबसूरत डिजाइन उभर आएगी और आपकी कुर्ती की सही फिटिंग भी आ जाएगी। यह हैक आप किसी भी तरह के कपड़े पर अपना सकती हैं, जो कि देखने में भी अच्छा लगता है और किसी को पता भी नहीं चलता।

Back to top button