छठ पूजा पर अपनी हथेलियों पर रचाएं ये आसान मेहंदी डिजाइन
छठ पूजा बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश का महापर्व कहलाता है। चार दिनों तक चलने वाले इस पर्व में सूर्य देव और छठी मैया की पूजा होती है। इसकी शुरुआत इस साल 5 नवंबर से हो रही है और 8 नवंबर को इसका समापन होगा। छठ पूजा का बड़ा महत्व माना जाता है। इस पर्व के दौरान महिलाएं खासतौर से सजती संवरती हैं। वे सुंदर साड़ियां पहनती हैं, शृंगार करती हैं और हाथों में सुंदर मेहंदी भी रचाती हैं। अगर आप भी छठ पूजा के लिए मेहंदी लगाना चाहती हैं, तो हम यहां आपको कुछ सुंदर और आसान मेहंदी डिजाइन (Chhath Puja Simple Mehndi Design) बताने वाले हैं। इन्हें देखकर आप भी इनके जैसा डिजाइन अपने हाथों पर बना सकती हैं।
छठ पूजा मेहंदी डिजाइन-1
ये मेहंदी डिजाइन आसानी से बन जाएगी और इसे लगाने में ज्यादा समय भी नहीं लगेगा, जिसके बाद आप छठ पूजा की बाकी तैयारियों ंमें जुट सकती हैं। इस डिजाइन को काफी आसान रखा गया है और छोटा-सा डिजाइन बनाया गया है, जिससे आपके हाथ काफी सुंदर दिखेंगे।
छठ पूजा मेहंदी डिजाइन-2
यह मेहंदी डिजाइन भी काफी खूबसूरत है, जो आपके हाथों पर खूब जचेगा। बेल-बूटों से बनी ये मेहंदी डिजाइन आपके हाथों को बेहद खूबसूरत बना देगी। इस डिजाइन में काफी बारीक डिजाइन बना है, जो हाथों की खूबसूरती को और निखार देगा।
छठ पूजा मेहंदी डिजाइन-3
शादीशुदा महिलाओं के लिए ये महेंदी डिजाइन काफी अच्छा विकल्प है। इस डिजाइन से आपके हाथ काफी सुंदर दिखेंगे। हालांकि, ये डिजाइन देखने में काफी भरा-भरा लगता है, लेकिन इसे बनाना काफी आसान है। इस डिजाइन को आप आसानी से बना सकते हैं।
छठ पूजा मेहंदी डिजाइन-4
छठ पूजा के लिए आप ये मेहंदी डिजाइन भी लगा सकती हैं। इस डिजाइन की खासियत ये है कि ये बनाने में आसान है और इससे आपके हाथ भरे हुए लगेंगे, जिससे काफी खूबसूरत लुक आएगा। सिर्फ शादीशुदा महिलाओं पर ही नहीं, बल्कि ये डिजाइन कुंवारी लड़कियों पर भी खूब जचेगा।
छठ पूजा मेहंदी डिजाइन-5
अगर आप झटपट में कोई मेहंदी डिजाइन बनाना चाहती हैं, तो ये मेहंदी डिजाइन आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है। इस डिजाइन को आप आसानी से बना सकते हैं और इसमें आपके हाथ भी काफी सुंदर लगेंगे।