
अपेंडिक्स एक बहुत ही खतरनाक बीमारी है जिसका दर्द बहुत ही असहनीय होता है यह पेट में होने वाली बीमारी होती है। अगर इसमें इंफैक्शन हो जाए तो कई बार तो इलाज में लापरवाही के कारण यह फट भी सकता है। जिससे पेट को भी नुकसान पहुंच सकता है। इसीलिए डॉक्टर ऑपरेशन करने की भी सलाह देते हैं। तो आइये जानते है इस परेशानी को दूर करने के लिए घरेलू नुस्खे….
# एलोवीरा जूस का रोजाना सेवन करने से अांतों में जमा गंदगी साफ होनी शुरू हो जाती है।
# खाना खाने से पहले टमाटर के साथ अदरक और सेंधा नमक लगाकर खाएं।
# कच्चा दूध पीने से परहेज करें. उबले हुए दूध को ठंड़ा करके पीने से लाभ होता है।
# अपेंडिक्स के दर्द से राहत पाने के लिए अदरक वाली चाय का सेवम करें।.
# खट्टे और मसालेदार खाने से परहेज करें।
# सुबह खाली पेट रोजाना 2-3 कलीया लहसुन की खाने से राहत मिलता है।
# रोजाना सुबह खाना खाने से पहले 2-3 पत्ते तुलसी का सेवन करने से लाभ मिलता है।
# छाछ में काला नमक मिलाकर खाने से फायदा होता है।