‘परदेसी परदेसी जाना नहीं’ गाने की ये डांसर अब दिखती है ऐसी… तस्वीरें
इस बात में कोई दो राय नहीं है कि पुराणी फिल्मों के गाने और बोल काफी दिलकश होते हैं. बहुत सारे सोंग्स आज भी लोगों की जुबां पर हैं. इन्ही में से राजा हिंदुस्तानी फिल्म का गाना “परदेसी परदेसी जाना नहीं” गीत तो आप सबको याद ही होगा. ये दर्द भरा गीत एक समय में सुपरहिट रह चूका है. केवल इतना ही नहीं बल्कि, आज की नई पीढ़ी को भी ये गाना काफी पसंद है. हालांकि, इस फिल्म को आमिर खान और करिश्मा कपूर पर फिल्माया गया था. लेकिन, इसी गीत में एक डांसर का किरदार निभाने वाली लड़की भी शामिल थी.
दरअसल इस डांसर का नाम प्रतिभा सिन्हा है. प्रतिभा के नाम की तरह ही वह काफी प्रतिभाशाली अदाकारा साबित हुई. उन्हें “राजा हिंदुस्तानी” फिल्म के इस आइटम सोंग से ही पहचान मिली थी. आज के इस आर्टिकल में हम आपको प्रतिभा के बारे में कुछ ख़ास बातें बताने जा रहे हैं, जिनसे शायद आप वाकिफ नहीं होंगे. इसके इलावा हम आपके लिए प्रतिभा की लेटेस्ट तसवीरें लेकर आये हैं, जिन्हें देख कर शायद आप भी इन पर फ़िदा हो जाएंगे.
प्रतिभा सिन्हा का जन्म पश्चिम बंगाल के शहर कोलकाता में 4 जुलाई 1969 में हुआ था. बात अगर करियर की करें तो इन्होने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 1992 में आई फिल्म “महबूब मेरे महबूब मेरे” से की. इसके बाद आमिर खान की ब्लोकबस्टर फिल्म “रजा हिंदुस्तानी” के “परदेशी जाना नहीं” सोंग में किए इनके डांस ने दर्शकों के दिलों में धूम मचा दी. आज भी जब हम इस गीत को सुनते हैं तो प्रतिभा के डांस की तारीफ जरुर करते हैं.
प्रतिभा ने ज्यादा फिल्मों में काम नहीं किया. उनकी आखिरी फिल्म साल 2000 की “ले चले अपने संग” थी. इस फिल्म के बाद उन्होने फ़िल्मी इंडस्ट्री को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया और मीडिया से दूरी बना ली. लेकिन आज के समय की बात करें तो प्रतिभा का लुक एकदम बदल चूका है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको इनकी कुछ लेटेस्ट तसवीरें दिखाने जा रहे हैं, जिन्हें देख कर आपको भी यकीन नहीं होगा कि ये वही प्रतिभा सिन्हा है जो किसी समय में करिश्मा कपूर के लिए चुनौती बन गई थी.
प्रतिभा की फिल्म “महबूब मेरे महबूब मेरे” के बाद इनका फ़िल्मी करियर कुछ ख़ास अच्छा नहीं रहा. इन्होने कईं फिल्मों में काम किया. उन्ही में से “दीवाना मस्ताना”, “ज़ंजीर”, “सैन्य राज”, “ले चले अपने संग” आदि फिल्में प्रमुख थी. हालाँकि, राजा हिंदुस्तानी के बाद इन्हें फिल्मों में सफलता नहीं मिल पाई लेकिन आज भी इनका गाना लोगों के दिलों में बस्ता है.
इसके इलावा ख़बरों की माने तो इनके करियर के ख़तम होने की एक वजह इनके संगीतकार नदीम के साथ चल रहे अफेयर को भी माना जाता है. एक हिंदी मैगजीन के अनुसार उस समय में नदीम और प्रतिभा एक दुसरे के प्यार में पागल थे.
शायद इसी वजह से प्रतिभा का ध्यान फिल्मों से हट गया और उन्होंने बॉलीवुड को छोड़ना ही बेहतर समझा. इन दिनों प्रतिभा सोशल साइट्स पर काफी अच्त्वे रहती हैं. इनके फैन्स की गिनती आज भी कुछ कम नहीं है. देखें वीडियो-