ये कंपनिया अपनी कारो पर दे रही ईयरएंड डिस्काउंट,पढ़े पूरी ख़बर

इस महीने आप SUV खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तब आपको 2.50 लाख रुपए तक का फायदा मिल सकता है। जी हां, इस सेगमेंट की कई कारों पर कंपनियां 1 लाख रुपए से 2.50 लाख रुपए तक का ईयरएंड डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं। जो कंपनियां अपनी SUV पर आपको ये धमाकेदार डिस्काउंट दे रही हैं उसमें जीप, महिंद्रा, हुंडई, स्कोडा, फॉक्सवैगन और टाटा शामिल हैं। जीप मेरिडियन पर सबसे ज्यादा 2.50 लाख रुपए तक का ईयरएंड डिस्काउंट मिल रहा है। इस ऑफर का फायदा इसी महीने मिलेगा। यानी आपके पास 21 दिन का समय ही है। वैसे भी 1 जनवरी से कई कंपनियां अपनी कारों को महंगा करने वाली हैं। तो चलिए सबसे पहले आपको उन 8 SUV मॉडल के बारे में बताते हैं जिन पर इसम महीने आप मिनिमम 1 लाख रुपए बचा सकते हैं। हालांकि, अलग-अलग लोकेशन और डीलर्स के हिसाब से ये ऑफर कम या ज्यादा भी हो सकता है।

1. जीप मेरिडियन पर 2.50 लाख का डिस्काउंट
जीप मेरिडियन को 29.90 लाख रुपए की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। अब ये कार भारत की प्रीमियम 7 सीटर कारों में से एक बन गई है। यह मॉडल आपको ऑफ-रोड और ऑन-रोड राइडिंग एक्सपीरिएंस देता है। इस कार में आपको 2.0-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन मिलेगा। कंपनी इस कार पर 2.50 लाख रुपए तक का ईयरएंड डिस्काउंट ऑफर कर रही है।

2. महिंद्रा स्कॉर्पियो पर 2 लाख का डिस्काउंट
महिंद्रा स्कॉर्पियो में ऑल-एल्युमिनियम लाइटवेट GEN-2 mHawk इंजन दिया है, जो 97 kW (132 PS) का पावर और 300 Nm का टार्क पैदा करता है। केवल 1000 rpm पर पर्याप्त 230 Nm का लो-एंड टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंटीरियर में नई टू-टोन बेज-एंड-ब्लैक इंटीरियर थीम, क्लासिक वुड पैटर्न कंसोल और प्रीमियम क्विल्टेड अपहोल्स्ट्री मिलती है। गाड़ी में फोन मिररिंग और अन्य मॉर्डन फंक्शनेलिटी वाला नया 22.86cm (9-इंच) टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया है। कंपनी इस SUV पर 2 लाख रुपए तक का ईयरएंड डिस्काउंट ऑफर कर रही है।

3. जीप कम्पास पर 1.50 लाख का डिस्काउंट
जीप कम्पास के पावरट्रेन ऑप्शन में 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन शामिल है,जो 163hp की पावर और 250 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसे 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में जोड़ा गया है। वहीं, दूसरा ऑप्शन 2.0-लीटर डीजल इंजन है, जो 170hp की पावर 350Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसे 6-स्पीड मैनुअल या 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। यह केवल डीजल-एटी पावरट्रेन है, जो 4×4 सिस्टम के साथ पेश किया गया है। कंपनी इस SUV पर 1.50 लाख रुपए तक का ईयरएंड डिस्काउंट ऑफर कर रही है।

4. हुंडई कोना EV पर 1.50 लाख का डिस्काउंट
साउथ कोरियन कंपनी का भारतीय बाजार में पहला इलेक्ट्रिक मॉडल भी है। इसे कंपनी ने 2019 में लॉन्च किया था। इस कार को प्रीमियम और प्रीमियम डुअल टोन वैरिएंट में खरीद सकते हैं। इसकी एक्स-शोरूम कीमत क्रमशः 23.79 लाख और 23.97 लाख रुपए है। कोना इलेक्ट्रिक कार में 39.3kWh बैटरी पैक दिया है। इसकी मोटर 136bhp का पावर और 395Nm का टॉर्क जनरेट करती है। ये 9.7 सेकेंड में 0 से 100kmph की स्पीड पकड़ लेती है। सिंगल चार्ज पर ARAI-सर्टिफाइड रेंज 452km है। कंपनी इस SUV पर 1.50 लाख रुपए तक का ईयरएंड डिस्काउंट ऑफर कर रही है।

5. स्कोडा कुशाक पर 1.25 लाख का डिस्काउंट
स्कोडा कुशाक को ग्लोबल NCAP से 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इस कार को एडल्ट ऑक्यूपेंट और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन, दोनों कैटेगरी में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग्स मिली है। इनमें 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रियर-व्यू कैमरा, हिल-होल्ड कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स हैं। पिछले साल लॉन्च हुई कुशाक स्कोडा का अब तक का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा है। कंपनी इस SUV पर 1.25 लाख रुपए तक का ईयरएंड डिस्काउंट ऑफर कर रही है।

6. फॉक्सवैगन टाइगन पर 1 लाख का डिस्काउंट
स्कोडा कुशाक की तरह फॉक्सवैगन टाइगन को ग्लोबल NCAP से 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इस कार को एडल्ट ऑक्यूपेंट और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन, दोनों कैटेगरी में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग्स मिली है। इनमें 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रियर-व्यू कैमरा, हिल-होल्ड कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स हैं। कंपनी इस SUV पर 1 लाख रुपए तक का ईयरएंड डिस्काउंट ऑफर कर रही है।

7. टाटा सफारी पर 1 लाख का डिस्काउंट
टाटा ने सफारी नए फीचर्स को जोड़ा है। नए फीचर्स XMS और उससे ऊपर के वैरिएंट में जोड़े गए हैं। नए फीचर्स के साथ ये अपने सेगमेंट के दूसरे मॉडल को भी टक्कर दे पाएंगी। सफारी में क्रायोटेक 2.0-लीटर टर्बो डीजल मोटर इंजन दिया है। यह 170 PS की मैक्सिमम पावर और 350 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक शामिल हैं। इसमें कई एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं। कंपनी इस SUV पर 1 लाख रुपए तक का ईयरएंड डिस्काउंट ऑफर कर रही है।

8. टाटा हैरियर पर 1 लाख का डिस्काउंट
सफारी की तरह टाटा ने हैरियर में भी नए फीचर्स को जोड़ा है। नए फीचर्स XMS और उससे ऊपर के वैरिएंट में जोड़े गए हैं। हैरियर में क्रायोटेक 2.0-लीटर टर्बो डीजल मोटर इंजन दिया है। यह 170 PS की मैक्सिमम पावर और 350 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक शामिल हैं। इसमें कई एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं। कंपनी इस SUV पर 1 लाख रुपए तक का ईयरएंड डिस्काउंट ऑफर कर रही है।

Back to top button