अंजान शख्स को डेट करने से पहले ध्यान रखें ये बातें

पहले के समय में जब लड़का-लड़की की शादी तय होती थी, तो कई लोग तो शादी से पहले अपने पार्टनर को मिलना तो बहुत दूर की बात, उन्हें देख तक नहीं पाते थे। ऐसा इसलिए क्योंकि घर-परिवार वाले ही बच्चों की शादियां पक्की कर देते थे। हालांकि, इसके बाद समय बदला और परिवार के सामने बच्चों ने अपनी मर्जी रखना शुरू किया, जिसके चलते अब तो बच्चे लव मैरिज तक करते हैं। दरअसल, आजकल कई डेटिंग एप, सोशल मीडिया समेत अन्य तरीकों से लड़का-लड़की मिलते हैं और एक दूसरे को डेट करते हैं। इसके बाद कई कपल तो शादी तक कर लेते हैं, लेकिन अगर आप किसी अंजान शख्स के साथ डेट पर जा रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। फिर चाहे आप लड़की हैं या फिर लड़का। वरना आपकी एक छोटी सी गलती आपको दिक्कत में डाल सकती है। तो चलिए जानते हैं ये कौन सी बातें हैं…

इन बातों का रखें ध्यान-

अकेले मिलने से बचना चाहिए
जब भी आप किसी अंजान शख्स के साथ डेट पर जा रहे हैं, तो ध्यान रखें कि अकेले न जाएं। हालांकि, आप अपने साथ तो किसी को ले जा नहीं सकते। ऐसे में आप अपने किसी साथी को आपको फॉलो करने को कहें और अगर कुछ गलत एक्टिविटी लगे, तो तुरंत एक्शन लें।

अलर्ट मूड पर रखें मोबाइल
मोबाइल आपकी काफी मदद कर सकता है। इसलिए आपको अपने मोबाइल को अलर्ट मोड पर रखना है। ध्यान रहे कि इसे स्विच ऑफ न करें, घर से जाने से पहले मोबाइल की बैटरी फुल चार्ज करें, अपने किसी भरोसेमंद साथी का या पुलिस का नंबर डायलिंग पर रखें आदि। वहीं, जैसे ही कुछ गलत होता लगे, तो एक्शन लें। आप अपनी लोकेशन भी ऑन रख सकते हैं, जिससे आपको कोई भी आसानी से फॉल कर सकता है और आपकी जानकारी रख सकता है कि आप कहां हैं।

अकेली जगह पर न मिलें
जब भी आप किसी अंजान शख्स से मिलने जा रहे हैं, तो आपको ध्यान रखना है कि गलती से भी किसी अंजान या सुनसान जगह पर नहीं मिलना है। हमेशा पब्लिक प्लेस में मिलें। ऐसा करके आप खुद को सुरक्षित रखने की तरफ एक बेहतर कदम उठा सकते हैं।

व्यक्ति और जगह के बारे में बताकर जाएं
ध्यान रखें कि जब भी डेट पर जाएं, तो अपने किसी साथी को मिलने वाले व्यक्ति की पूरी जानकारी देकर जाएं। साथ ही आप किस जगह जा रहे हैं, इसके बारे में बताकर जाएं। इससे होगा ये कि अगर आप किसी मुसीबत में फंसते हैं, तो समय रहते आपकी मदद हो पाएगी।

Back to top button