ये अंकल जो अपने फोन में देख रहे हैं, वो देखकर आप घिना जाएंगे देखे वीडियो

अगर आपको लगता है कि ठरकी लोग केवल दिल्ली मेट्रो में चढ़ते हैं तो ये वीडियो आपको गलत साबित करने वाला है.सिंगापुर मेट्रो में ये वीडियो 13 मई को शूट हुआ. इसे शूट किया उमा नाम की एक लड़की ने.

वीडियो में आप देख पाएंगे किस तरह एक अंकल जी अपने फोन में देख रहे हैं. बड़ा नॉर्मल है ये. हमारे सामने बैठकर तमाम लोग अपने फोन में देखते रहते हैं. मेट्रो हो, बस, ट्रेन या कोई भी पब्लिक स्पॉट. लोग लगातार अपने फोन में देखते रहते हैं. अक्सर हम कद्र नहीं करते कि उनके फ़ोन में क्या चल रहा है, जब तक वो बिना इजाज़त किसी कि तस्वीर खींचने जैसा भद्दा काम न करें.

लेकिन ये अंकल ज्यादा ही चालाक निकले. ये अपने फोन में ऐसे घूर रहे हैं जैसे कोई ज़रूरी चीज देख रहे हों. लेकिन असल में ये सामने बैठी लड़की का वीडियो बना रहे थे. और ठरक की हद तो देखो, बीच में ज़ूम कर के भी देख रहे हैं.

छोटे कद की लड़कियों से शादी करने के होते है कई फायदे, इसमें से एक तो हर लड़का चाहता है

इन्हें शायद लग रहा था कि ये वीडियो शूट कर के चुपचाप निकल लेंगे. लेकिन इनके पीछे लगे कांच में इनके फोन की स्क्रीन चमक रही थी. जो लड़की ने देख ली. और उसका वीडियो बना लिया. बेसिकली अपना वीडियो बनाते हुए आदमी का वीडियो बना लिया.

https://www.facebook.com/uma.mageswari.9250/posts/10155333980022053

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button