ये हैं क्रिकेट के सबसे इमानदार खिलाड़ी, नाम जानकर उड़ जायेंगे होश

क्रिकेट किसी भी अन्य खेल की तुलना में सबसे अधिक पसंद किया जाता है तथा इसे चाहने वाले विश्व के कोने कोने में मौजूद है . क्रिकेट के मैदान पर कई बार अजीबो गरीब घटनाए देखने को मिलती है . आज हम आपको उन्ही में से एक घटना के बारे में बताने जा रहे है .

क्रिकेट में कई बार आपने देखा होगा कि अंपायर द्वारा खिलाडियों को गलत फैसले दे दिए जाते है तथा कई बार अंपायर के आउट देने पर बल्लेबाजो को उनका विरोध करते देखा होगा . इसके अलावा आपने कई बार ऐसा भी देखा होगा कि बल्लेबाज अंपायर के आउट देने से पहले या नॉटआउट देने के बाद भी खुद आउट मानकर पवैलियन की ओर चले जाते हैं .

भारत की ओर से सचिन, धोनी समेत दुनिया भर के कई खिलाड़ियों ने ऐसा कई बार किया हैं लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा है जिसने ये कारनामा एक-दो बार नहीं बल्कि पूरे 12 बार किया है . आप सोच रहें होंगे कि ऐसा खिलाड़ी कौन हैं . ऐसा करने वाला ऑस्ट्रेलिया के एक पूर्व खिलाड़ी है.

वैसे तो ऑस्ट्रेलिया हमेशा से अपनी बईमानी के लिए जाना जाता है और खेल के दौरान उनके कप्तान समेत कई खिलाड़ी मैदान पर बेइमानी करते हुए अक्सर नजर आते रहते हैं लेकिन इन सबके बीच ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर और दुनिया के सबसे सफल विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट एक ऐसे बल्लेबाज थे, जो आउट होने पर अपने आप पवेलियन की तरफ जाने लगते थे .

अधिक जानकारी के लिए देखे विडियो :-

ऑस्ट्रेलिया के इस खतरनाक विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट के करियर में ऐसी घटना कुल 12 बार हुई है। मतलब अपने करियर में 12 बार खुद आउट मांग कर पवेलियन गए थे . ये अपने आप में एक बहुत अनोखा और महान रिकॉर्ड हैं . इस रिकॉर्ड से आप अंदाजा लगा सकते है कि गिलक्रिस्ट कितने ईमानदार खिलाड़ी थे .

Back to top button