सावन में जरूर करें बेलपत्र से जुड़े ये उपाय

सावन का महीना बहुत ही पवित्र और विशेष माना जाता है। इस माह में विशेष रूप से भगवान शिव की पूजा-अर्चना की जाती है। इस साल सावन की शुरुआत 22 जुलाई, 2024 को सोमवार के दिन से हो रही है। यह महीना 19 अगस्त 2024 तक रहने वाला है। ऐसे में यदि आप इस माह में शिव जी के प्रिय माने गए बेलपत्र से जुड़े कुछ उपाय करते हैं, तो इससे आपको जीवन में उन्नति देखने को मिल सकती है।
जरूर करें ये काम
सावन के सोमवार के दिन भगवान शिव की विधि-विधान पूर्वक पूजा कर उन्हें बेलपत्र अर्पित करना चाहिए। सावन के महीने में घर में बेल का पौधा लगाना बहुत ही शुभ माना जाता है। ऐसा करने से साधक पर महादेव की कृपा बरसती है और साधक को धन-धान्य की कभी कमी नहीं रहती।
बना रहेगा सुख-समृद्धि
लक्ष्मी जी की कृपा प्राप्ति के लिए सावन के महीने में 108 बेलपत्र लेकर उनपर चंदन से ॐ नमः शिवाय लिखें। इसके बाद इन बेलपत्रों को शिवलिंग पर अर्पित कर दें। यह उपाय आपको लगभग 31 दिनों तक करना है। इस उपाय को करने से साधक के जीवन में सुख-शांति का वास बना रहता है।
सावन में सोमवार के दिन शिवलिंग को स्नान कराएं और कम-से-कम 05 बेलपत्र चढ़ाएं। इसके साथ ही ऊं नम: शिवाय मंत्र का जप करते रहें। पूजा के बाद इन बेलपत्रों को ओम नमः शिवाय लिखकर तिजोरी में रख दें। ऐसा करने से आपको महादेव के साथ-साथ देवी लक्ष्मी की भी कृपा प्राप्त हो सकती है, जिससे धन की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता।