
ज्योतिष शास्त्र में शनि के साथ राहु और केतु ग्रहों को सबसे खतरनाक ग्रह माना जाता है. इन ग्रहों के प्रभाव से बड़े से बड़े पद पर बैठा हुआ व्यक्ति भी जमीन पर आ जाता है. यदि ये ग्रह अशुभ प्रभाव दें तो ये व्यक्ति का जीवन बरबाद कर सकते हैं, इसलिए यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में शनि या राहु-केतु दोष हैं तो इसका तुरंत उपाय कर लेना चाहिए. इन ग्रहों की अशुभता के कारण जीवन भर की कमाई, रिश्ते और इज्जत पल भर में खत्म हो सकती है.
कुत्ता पलने से शांत रहते हैं ये ग्रह
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि और राहु, केतु ग्रहों को शांत रखने के लिए सबसे अच्छा उपाय घर में कुत्ता पालना बताया गया है. ज्योतिष शास्त्र में ये भी पढ़ने को मिलता है कि यदि आप काले रंग का कुत्ता घर में पालते हैं तो इससे सभी ग्रह शांत रहेंगे. काला कुत्ता घर की नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करने में और घर को बुरी नज़र से बचाने में भी बहुत फायदेमंद होता है. इसके अलावा कुत्ता पालने से शनि और केतु ग्रह शांत होते हैं और अच्छा फल देते हैं.